बीजेपी की वेबसाइट हैक, कांग्रेस ने तंज करते हुए बढ़ाया मदद का हाथ
कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी दिव्या स्पंदना ने भी कल बीजेपी की वेबासइट हैक होने पर तंज किया था. कांग्रेस की तरफ से मदद का हाथ बढ़ाए जाने पर अभी बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
नई दिल्ली: राजनीति में पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमेशा आरोपों के तीर चलाते हैं. सड़क से लेकर संसद राजनीतिक दलों में हमेशा टकराव ही देखा जाता है. देश जब चुनाव की दहलीज पर खड़ा है ऐसे में एक दूसरे पर हमले और भी ज्यादा तेज हो गए है. ऐसे माहौल में जब कोई पार्टी दूसरी पार्टी की मदद के लिए हाथ बढ़ाए तब थोड़ी हैरानी तो होती है.
दरअसल देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की वेबसाइट कल हैक हो गई थी. साइट हैक होने के बाद इसमें पहले तो कुछ आपत्तिजनक सामग्रियां देखी गईं इसके बाद इसे बंद कर दिया गया. बीजेपी की बेवसाइट आज सुबह तक सही नहीं हो सकी, वेबसाइट खोलने पर लिखा है 'We’ll be back soon!' मतलब हम जल्द वापस आएंगे. इस पर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर तंज करते हुए मदद का हाथ बढ़ाया है.
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''मॉर्निंग बीजेपी, हमें लगता है कि आपकी वेबसाइट लंबे समय से बंद है. अगर आपको वापस आने में मदद चाहिए तो हमें मदद करके खुशी मिलेगी.''
Morning @BJP4India, we realise you’ve been down for a long time now. If you need help getting back up, we’re happy to help 🤗 pic.twitter.com/pM12ADMxEj
— Congress (@INCIndia) March 6, 2019
बता दें कि कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी दिव्या स्पंदना ने भी कल बीजेपी की वेबासइट हैक होने पर तंज किया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि अगर आप अभी बीजेपी की वेबसाइट को नहीं देख रहे हैं, तो आप मिस कर रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से मदद का हाथ बढ़ाए जाने पर अभी बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.