G20 Presidency: 'किसी ने नहीं किया ऐसा ड्रामा', G-20 की अध्यक्षता पर कांग्रेस ने PM मोदी पर कसा तंज
Congress: बीजेपी पर तंज कसते हुए जयराम रमेश ने कहा कि भारत को सिर्फ एक साल के G-20 की अध्यक्षता मिलने पर जिस तरह का हाई वोल्टेज ड्रामा किया जा रहा है, वैसा अभी तक किसी और देश ने नहीं किया.
Jairam Ramesh on G20 Presidency: भारत में अगले साल G-20 समिट का आयोजन होना है. सितंबर 2023 में भारत की राजधानी नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित होगा. ये भारत के लिए बड़ा पल होगा. प्रधानमंत्री के मुताबिक जी-20 की अध्यक्षता मिलना देश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने देशवासियों से भी इस आयोजन से जुड़ने की अपील की है. हालांकि कांग्रेस ने इसको सिर्फ राजनीतिक स्टंट बताया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि G-20 की अध्यक्षता रोटेशनल है और भारत को इसकी अध्यक्षता मिलना तय था. कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी तक अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, मैक्सिको, रूस, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, चीन, जर्मनी, अर्जेंटीना, जापान, सऊदी अरब, इटली और इंडोनेशिया G-20 की अध्यक्षता कर चुके हैं.
'किसी ने नहीं किया ऐसा ड्रामा'
बीजेपी पर तंज कसते हुए जयराम रमेश ने कहा कि भारत को सिर्फ एक साल के G-20 की अध्यक्षता मिलने पर जिस तरह का हाई वोल्टेज ड्रामा किया जा रहा है, वैसा अभी तक किसी और देश ने नहीं किया. कांग्रेस नेता ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे लालकृष्ण आडवाणी की 5 जुलाई 2014 को कही वो बात याद आ रही है जब उन्होंने मोदी को एक शानदार इवेंट मैनेजर कहा था.
G-20 के लोगो पर भी विवाद
सरकार की ओर से G-20 शिखर सम्मेलन के लिए लोगो भी जारी कर दिया गया है. इस लोगो में एक कमल का फूल दिखाई दे रहा है. बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल का फूल होने पर कांग्रेस ने लोगो पर आपत्ति जताई थी. जयराम रमेश ने लोगो को लेकर कहा था कि 70 साल पहले नेहरू ने कांग्रेस के झंडे को भारत का ध्वज बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. अब बीजेपी का चुनाव चिन्ह जी-20 की अध्यक्षता का आधिकारिक लोगो बन गया है. हमें पता है कि पीएम मोदी और बीजेपी बेशर्मी से खुद को बढ़ावा देने के लिए कोई मौका नहीं गवाएंगे.
भारत के पास है सुनहरा मौका- मोदी
भारत में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन को पीएम मोदी ने देश के लिए सुनहरा मौका बताया है. प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि अब एक साल तक हमारे देश के अलग-अलग हिस्सों में G-20 देशों से जुड़े लोग आएंगे. प्रधानमंत्री ने कहा था कि ये भविष्य के पर्यटक हो सकते हैं. पीएम ने देश के युवाओं से जी20 सम्मेलन से जुड़ने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि लोग इस इवेंट से जुड़ने के लिए अपनी टीशर्ट पर जी-20 का लोगो लगाकर चल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस के पास दो ही काम- ईवीएम की खामियां निकालना और गालियां देना, पीएम मोदी का पाटन रैली से हमला