कांग्रेस ने गुरूवार को औपचारिक तौर पर यह ऐलान कर दिया है कि वह आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर लड़ेगी. पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया है.


उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- “आज कांग्रेस आलाकमान ने औपचारिक तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वामदलों के साथ मिलकर लड़ने को स्वीकृति दे दी है.”


अगले साल मार्च-अप्रैल में पश्चिम बंगाल के साथ ही तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुच्चेरी में चुनाव होना है.





कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) की केन्द्रीय समिति ने अक्टूबर में पश्चिम बंगाई ईकाई को इस फैसले के लिए स्वीकृति दे दी थी कि वे आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस समेत सभी धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं.


सीपीएम के पोलित ब्यूरो ने इस कदम की पहले ही स्वीकृति दे दी थी लेकिन इस पर अंतिम फैसला केन्द्रीय समिति को लेना था. गौरतलब है कि साल 2016 में सीपीएम की केन्द्रीय समिति ने कांग्रेस के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने के पश्चिम बंगाल की ईकाई के फैसले को खारिज कर दिया था. उस चुनाव में कांग्रेस 44 सीट जीती थी जबकि वाम मोर्चा के हाथ सिर्फ 32 सीट ही लग पाई थी.