मुंबई में शनिवार ( 9 नवंबर 2024 ) को कांग्रेस एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीजेपी के आरोपों का जवाब देने की तैयारी में है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवनाथ रेड्डी को शामिल किया है. सुबह 11 बजे होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेताओं का जोर महाराष्ट्र में बीजेपी के आरोपों का जवाब देने पर रहेगा.


बीजेपी के आरोपों का सामना करने और कांग्रेस के वादों को सही ठहराने के लिए राहुल गांधी ने तीन राज्यों के वरिष्ठ नेताओं को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए चुना है. इस कदम से साफ है कि कांग्रेस पूरी गंभीरता से बीजेपी के हमलों का जवाब देना चाहती है. 


कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल के वादों पर उठे सवाल


बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी द्वारा किए गए वादे कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में पूरी तरह विफल रहे हैं और इन राज्यों की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ती जा रही है. बीजेपी का कहना है कि जनता से किए गए कई वादों को कांग्रेस पूरा नहीं कर पाई है.  बीजेपी ने महाराष्ट्र में कांग्रेस पर खोखले वादों और झूठी गारंटी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस वही बातें दोहरा रही है जो अन्य राज्यों में कर रही थी, लेकिन वादे पूरे करने में असफल रही. 


कांग्रेस का बड़ा काउंटर अटैक


कांग्रेस इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीजेपी के इन आरोपों का कड़ा जवाब देने की योजना बना रही है. कांग्रेस का मानना है कि इन आरोपों का जवाब देकर वे जनता के बीच अपनी स्थिति मजबूत कर पाएंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस का प्रयास होगा कि जनता के सामने बीजेपी के आरोपों की असलियत सामने आए और कांग्रेस के वादों की सच्चाई पर भरोसा बना रहे.


ये भी पढ़ें:


अफ्रीका के इन मुस्लिम देशों में भरे पड़े हैं सोने के भंडार, जानकर नहीं होगा यकीन