भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व ओलंपियन असलम शेर खान ने बुधवार को घोषणा की है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में साल 2018 में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को टक्कर देने के लिए वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तर्ज पर राष्ट्रीय कांग्रेस स्वयंसेवक संघ (आरसीएसएस) बनाएंगे.
आरसीएसएस का ढांचा ठीक उसी प्रकार का होगा, जैसे आरएसएस का है: असलम
पूर्व केन्द्रीय मंत्री असलम ने कहा, ‘‘मैं आज ‘राष्ट्रीय कांग्रेस स्वयंसेवक संघ’ के गठन की घोषणा करता हूं. यह मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में ठीक उसी तरह से कांग्रेस की मदद करेगी, जैसे आरएसएस चुपके-चुपके पिछले दरवाजे से चुनावों में बीजेपी की सहायता करती है.’’ उन्होंने कहा कि आरसीएसएस का ढांचा ठीक उसी प्रकार का होगा, जैसे आरएसएस का है. लेकिन आरसीएसएस का कोई ड्रेस नहीं होगा, जैसा कि आरएसएस स्वयंसेवकों का है.
आरसीएसएस में उन लोगों को शामिल किया जायेगा जो धर्मनिरपेक्ष होंगे: असलम
असलम ने बताया, ‘‘मैंने आरसीएसएस बनाने का निर्णय लिया है, क्योंकि जमीनी स्तर पर कांग्रेस के पास कार्यकर्ताओं की भारी कमी है, जबकि एक राजनीतिक दल के लिए चुनाव जीतने के लिए जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं का होना जरूरी है.’’ उन्होंने कहा कि आरसीएसएस में उन लोगों को स्वयंसेवकों के रूप में शामिल किया जायेगा, जो किसी राजनीतिक दल से न जुड़े हों और धर्मनिरपेक्ष होने के साथ-साथ कांग्रेस के समान विचार रखने वाले हों.
केवल अल्पसंख्यकों के वोट के बल पर सत्ता ने नहीं आ सकती कांग्रेस: असलम
असलम ने बताया कि हाल ही में हुए उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों से स्पष्ट हो गया है कि यदि कांग्रेस केवल अल्पसंख्यक वोटों के बल पर ही सत्ता में आना चाहती है, तो यह संभव नहीं है. जब उनसे सवाल किया गया कि वह आरसीएसएस क्यों बना रहे हैं, जबकि आरएसएस के पहले ही ‘कांग्रेस सेवा दल’ बनाया था, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस सेवा दल लगभग खत्म हो चुका है.’’
अब कांग्रेस सेवा दल लगभग खत्म हो गया है: असलम
कांग्रेस नेता असलम ने बताया कि कांग्रेस सेवा दल की स्थापना एन एस हार्डिकर ने अंग्रेजों से देश की आजादी हासिल करने के लिए किया था. उन्होंने कहा, ‘‘यह उद्देश्य हमने कई साल पहले साल 1947 में हासिल कर लिया है, इसलिए अब कांग्रेस सेवा दल लगभग खत्म हो गया है.’’ असलम ने बताया कि आरएसएस की स्थापना के. बी. हेडगेवार ने भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए किया है और उनका यह सपना अब तक पूरा नहीं हुआ है. इसलिए आरएसएस बहुत ज्यादा सक्रिय है और अब भी काम कर रहा है.
पीएम मोदी और अमित शाह भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं: असलम
हालांकि, कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की कमान संभालने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मिलकर मोदी आरएसएस के भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का को साकार करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेडगेवार ने आरएसएस का गठन मात्र चार लोगों से की थी और वह भी भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का काम कर रहे थे.
अगले साल तक आरसीएसएस में एक लाख तक स्वयंसेवक हो जाएंगे: असलम
असलम ने दावा किया, ‘‘अगले साल तक आरसीएसएस में एक लाख तक स्वयंसेवक हो जाएंगे.’’ कांग्रेस के नेता ने बताया कि आरसीएसएस की मदद से कांग्रेस आने वाले दिनों में बीजेपी को चुनावों में कड़ी टक्कर देगी.