नई दिल्ली: आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, कृषि संकट आदि मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में 30 नवम्बर को 'भारत बचाओ' रैली करने का एलान किया है. इस रैली को लेकर शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की उच्चस्तरीय बैठक हुई जिसमें पार्टी के महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राजस्थान, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री शामिल हुए. एबीपी न्यूज ने 30 नवम्बर की रैली के बारे में पहले रिपोर्ट किया था, बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज इस बाबत आधिकारिक एलान किया.
वेणुगोपाल ने बताया कि अर्थव्यवस्था मंदी, बढ़ती बेरोजगारी, कृषि संकट के मुद्दे पर चल रहे देशव्यापी प्रदर्शनों की समीक्षा की गई. 25 नवम्बर तक देशभर में जिला और राज्य स्तर पर प्रदर्शन पूरे कर लिए जाएंगे. इसके बाद केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली की जाएगी. इसका नाम भारत बचाओ रैली दिया गया है.
वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार की नीतियों से पूरा देश परेशान है. संसद सत्र में भी हम लोगों से जुड़े मुद्दे उठाएंगे. सवाल के जवाब में केसी वेणुगोपाल ने कहा कि रामलीला मैदान की रैली में अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित करने पर संसद सत्र के दौरान विपक्षी दलों की बैठक में चर्चा की जाएगी.
यंग इंडियन कंपनी को लेकर BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना, सुरजेवाला ने किया पलटवार
पार्टी के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने भारत को बर्बाद कर दिया है, अर्थव्यवस्था को मंदी और तालाबंदी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया. बीजेपी सरकार ने देश की आर्थिक सबलता पर हमला कर दिया है. सुरजेवाला ने कहा कि भारत के व्यवसायी, किसान, नौजवान, किसान को बर्बादी से बचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि रैली के बाद भी भारत बचाओ अभियान जारी रहेगा.
कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक इस रैली के लिए पार्टी नेतृत्व ने दिल्ली और आसपास की प्रदेश इकाइयों को भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है. कांग्रेस की कोशिश है कि रामलीला में इतनी भीड़ उमड़े की देशभर में इसका बड़ा संदेश जाए. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की इस रैली को सोनिया गांधी के साथ ही राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे.
संजय राउत ने कहा- उद्धव ठाकरे करेंगे सरकार का नेतृत्व, सोमवार को सोनिया गांधी से मिलेंगे शरद पवार