12 मार्च को अहमदाबाद में होगी CWC की बैठक, जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं राहुल-प्रियंका
पहले यह बैठक 28 फरवरी को अहमदाबाद में ही होने वाली थी लेकिन पिछले दिनों भारत-पाक तनाव के बाद पैदा हुए सुरक्षा हालात को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था.
नई दिल्ली: कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक अब 12 मार्च को अहमदाबाद में होगी. पहले यह बैठक 28 फरवरी को अहमदाबाद में ही होने वाली थी लेकिन पिछले दिनों भारत-पाक तनाव के बाद पैदा हुए सुरक्षा हालात को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक सीडब्ल्यूसी की बैठक के साथ ही पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं. सीडब्ल्यूसी की बैठक को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों और रणनीति की लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा था.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हो रही सीडब्ल्यूसी की इस बैठक को में पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई के बाद के राजनीतिक हालात के साथ ही चुनावी रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है.
राजस्थान: लोकसभा की सभी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस- सचिन पायलट
यह भी देखें