नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मोदी सरकार के चारसाल के कामकाज के खिलाफ जनआक्रोश रैली को करेंगे. रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में हो रही हैं, यहां राहुल गांधी का भाषण दोपहर 12 बजे होगा. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की यह दिल्ली में पहली रैली है.


राहुल गांधी का दावा है कि मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल में युवाओं को रोज़गार नहीं मिला. महिलाओं को सुरक्षा नहीं मिली, किसानों को सही दाम नहीं मिले और दलितों-अल्पसंख्यकों को अधिकार नहीं मिला है.


शनिवार को राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''मोदी सरकार के चार साल-युवाओं को रोज़गार नहीं, महिलाओं को सुरक्षा नहीं, किसानों को सही दाम नहीं, दलितों-अल्पसंख्यकों को अधिकार नहीं. इस निराशा से फैले भारी आक्रोश को प्रकट करने के लिए कल सुबह 9:30 बजे रामलीला मैदान में "जन-आक्रोश रैली" में शामिल हों.''


राहुल ने आवाहन किया है कि इस निराशा से फैले भारी आक्रोश को प्रकट करने के लिए आज सुबह 9:30 बजे रामलीला मैदान में "जन-आक्रोश रैली" में शामिल हों. इस रैली में देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता शरीक होंगे. रैली में सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिहं भी शामिल होंगे.


कांग्रेस का दावा है कि रैली मं डेढ़ लाख से लेकर 2 लाख लोग शामिल होंगे. इस रैली में भाग लेने के लिए मुंबई से 'राहुल गांधी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन' लेकर कांग्रेस पार्टी आ रही है जिसमें 1500 लोग सवार हैं.