नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अलीगढ़ में हिन्दू महासभा द्वारा गांधी की तस्वीर पर गोली चलाने की घटना के खिलाफ कांग्रेस आज देशव्यापी प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी शासित राज्यों में ऐसी घटनाओं को बढ़ावा मिलता है.
राजघाट पर दिन के 2 बजे कांग्रेस पार्टी हिन्दू महासभा के इस कृत्य के विरोध में प्रदर्शन करेगी. संभावना ये भी जताई जा रही है कि सुबह संसद परिसर में बनी गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन हो सकता है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस भी घटना के विरोध में आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सदस्यों ने शौर्य दिवस के रूप में मनाया था. हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की हत्या के सीन को रीक्रिएट करते हुए बापू के पोस्टर को गोली मारी फिर उसका दहन किया था. इस दौरान हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने 'महात्मा नाथूराम गोडसे अमर रहे' के नारे भी लगाए थे.
तैयारी: महात्मा गांधी की तस्वीर पर गोली चलाने के खिलाफ प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
इस मामले को अलीगढ़ में हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. पूजा शकुन पांडेय के नेतृत्व में गांधी वध के रूप में मनाते हुए गोडसे की तस्वीर पर पुष्पांजलि दी गई और मिठाईयां भी बांटी गई थी. बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की विचारधारा को अपना आदर्श मानने वाली अखिल भारत हिंदू महासभा ने मेरठ में हिंदुओं से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए संविधान को ताक पर रखकर न्यायपीठ की स्थापना भी की है.
यह भी पढ़ें-
अलीगढ़: हिंदू महासभा की पूजा पांडेय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोस्टर को मारी गोली, 'नाथूराम गोडसे अमर रहे' के नारे गूंजे