मुम्बई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस्तीफे और राफेल लड़ाकू विमान सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति की मांग को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस 27 सितम्बर को यहां विरोध मार्च निकालेगी. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी पर प्रहार किया और दावा किया मोदी के लिए देश हित से ऊपर दोस्तों का व्यापारिक हित है. उन्होंने आरोप लगाया कि राफेल सौदे से जुड़े ब्यौरे को राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर दबाया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि यह घोटाला है.
चव्हाण ने दावा किया, ‘‘मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण लोगों को गुमराह कर रहे हैं और धोखा कर रहे हैं. दोनों को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. घोटाले के कारण मोदी का भ्रष्ट चेहरा उजागर हो गया है.’’
कांग्रेस सौदे में व्यापक अनियमितता के आरोप लगाती रही है. उसका आरोप है कि सरकार हर विमान को 1670 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत पर खरीद रही है, जबकि संप्रग सरकार के दौरान 526 करोड़ रुपये प्रति विमान की दर से 126 राफेल विमानों की खरीद की बात चल रही थी.
वीडियो देखें-
यह भी पढ़ें-
राफेल विवाद: कांग्रेस बोली- मोदी बने मौनमोदी, रक्षा मंत्री गायब हैं और कानून मंत्री चिड़चिड़ा रहे हैं
राफेल डीलः राहुल गांधी का पीएम मोदी पर करारा वार, जनता जान गई है कि देश का 'चौकीदार' चोर है
राफेल विवाद: एक बयान और देश की सियासत में भूचाल, पिछले कुछ घंटों की वो कहानी जो सबको झकझोर रही है
कांग्रेसियों के पोस्टर में दिखा राहुल गांधी का शिव भक्त रूप, सभाओं में लगेंगे बम-बम भोले के नारे