कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, आज मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे नेता
Delhi Excise Case: दिल्ली सरकार अपनी आबकारी नीति के कारण परेशानी में घिरती दिख रही है. आज कांग्रेस उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी.
![कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, आज मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे नेता Congress to protest demanding resignation of Manish Sisodia in Delhi कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, आज मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/310c7fce0902f10e52ed2bcf13a729411660959096155124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Excise Case: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार अपनी आबकारी नीति (Excise Policy) को लेकर परेशानी में पड़ती दिख रही है. शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर पर सीबाआई (CBI) की टीम ने 14 घंटे से भी ज्यादा समय तक छापेमारी की, वहीं अब कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते नजर आ रही है.
दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के कारण अब कांग्रेस भी मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग करने जा रही है. आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने जा रहे हैं. उनके नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली कांग्रेस ऑफिस से आम आदमी पार्टी के दफ्तर तक प्रदर्शन कर मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग करते नजर आएंगे.
बीजेपी के भी निशाने पर आप
उधर दिल्ली में मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई छापे को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच वाकयुद्ध छिड़ा हुआ है. एक ओर आम आदमी पार्टी का कहना है कि नरेंद्र मोदी सरकार मुख्यमंत्री केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई है. वहीं बीजेपी ने आप पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पलटवार किया है.
केजरीवाल सरकार को बताया 'लुटेरी सरकार'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का कहना है कि उन पर और उनके मंत्रियों पर छापेमारी की यह कोई पहली घटना नहीं है, लेकिन कभी भी कुछ भी नहीं मिला है और आगे भी कुछ भी नहीं निकलेगा. वहीं दूसरी ओर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने केजरीवाल सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्हें 'लुटेरी सरकार' कहा है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सिसोदिया को 'बहाना मंत्री' करार दिया है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: सेल्फी लेना चाह रहा था शख्स, भड़के ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो छीनने लगे फोन
IND vs ENG Women: इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया भारतीय टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)