मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट अगले दो दिनों में यानी 20 सितंबर तक जारी हो जाएगी और पहली सूची में करीब पचास नाम होंगे. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बाला साहेब थोरात ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए ये जानकारी दी. थोराट ने कहा कि मौजूदा विधायकों में से ज्यादातर को टिकट दिया जाएगा.


सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान और अशोक चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बाला साहेब थोरात, विधानसभा में कांग्रेस दल के नेता विजय मुदत्तिवार जैसे बड़े नेता चुनाव लड़ेंगे. हालांकि संजय निरुपम, मिलिंद देवड़ा, राजीव सातव जैसे बड़े नाम चुनावी मैदान में नहीं होंगे. सूत्रों ने ये भी बताया कि लोकसभा चुनाव लड़ने वाले नेताओं को विधानसभा चुनाव में नहीं लड़ाया जाएगा. हालांकि कुछ अपवाद हो सकते हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बड़े नेता चाहिए, लेकिन नए नेताओं को भी मौका मिलेगा. बड़ा-छोटा कसौटी नहीं है. जो जीतने के योग्य हैं, उन्हें टिकट दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने कांग्रेस मजबूत उम्मीदवार उतारेगी.



कांग्रेस का होगा मुख्यमंत्री!
बालासाहेब थोरात ने दावा किया कि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को बहुमत मिलेगा. हालांकि मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये नतीजों के बाद आपस में बात करके तय होगा. साथ ही उन्होंने जोड़ा कि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में अब तक मुख्यमंत्री कांग्रेस से ही बना है. आपको बता दें कि 288 सीटों वाली विधानसभा के लिए कांग्रेस-एनसीपी ने 125-125 सीटों पर सहमति बनाई है. बाकी सीटों के लिए दोनों पार्टियां कई छोटे दलों के साथ संपर्क में है.


आर्थिक मंदी को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस
थोरात ने कहा कि बीजेपी, शिवसेना अनुच्छेद 370 या सावरकर की बातें कर के असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है. थोरात के मुताबिक कांग्रेस महाराष्ट्र में आम लोगों से जुड़े बुनियादी मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार, किसानों की बदहाली हमारे मुद्दे होंगे.


सोनिया, राहुल, प्रियंका करेंगे प्रचार
थोरात ने ये भी बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने चुनाव प्रचार के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही महासचिव प्रियंका गांधी का भी समय मांगा है.