नई दिल्ली: असम में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां अपना आधार मजबूत करने में जुट गई हैं. इस बीच राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने ‘असम बचाओ’ बस यात्रा अभियान शुरू करने की घोषणा की है. कांग्रेस की ओर से इस अभियान के जरिए मतदाताओं से बात की जाएगी.
कांग्रेस की ओर से असम में यह बस यात्रा 12 फरवरी से शुरू की जाएगी. कांग्रेस राज्य के चार हिस्सों में यह बस यात्रा निकालेगी. यह दो सप्ताह का अभियान है. इस दौरान ये बसें पूरे राज्य का भ्रमण करेंगी. साथ ही इस दौरान पार्टी के नेता असम के मुद्दों को लेकर मतदाताओं से बात करेंगे.
समस्याओं पर होगी बातचीत
पार्टी के अभियान समिति के अध्यक्ष प्रद्युत बोरदोलोई ने कहा कि बस यात्रा के जरिए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व राज्य के दूरदराज इलाकों में जाएगा और लोगों से उनके मुद्दों और समस्याओं पर बातचीत करेगा. यह यात्रा बोरदुआ सत्रा से शुरू होगी.
वहीं लोकसभा सांसद गौरव गोगोई, विधायक देवव्रत सैकिया और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव इस अभियान का नेतृत्व क्रमश: गुवाहाटी, शिवसागर और सिलचर से करेंगे.
यह भी पढ़ें:
भारतीय जनता पार्टी ने चार चुनावी राज्यों के प्रभारियों का किया ऐलान, तोमर को मिली असम की कमान