नई दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब की किसान रैली को 'टांय-टांय फिस्स' करार दिया और दावा किया कि देश के किसान अब इस सरकार के 'झांसे' में नहीं आने वाले. पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री के हमले पर पलटवार करते हुए अपनी रैली में 'झूठ' बोलने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, जुमलों के सरताज और झूठ के बादशाह प्रधानमंत्री मोदी की रैली टांय टांय फिस्स हो गई. उनकी रैली से किसानों ने किनारा कर लिया. जो भाड़े के लोग लाये गए थे उनमें भी प्रधानमंत्री उत्साह पैदा नहीं कर पाए.
प्रियंका ने कहा, प्रधानमंत्री ने किसानों को जुमले और झूठी दिलासा देने की कोशिश की है. एमएसपी पर प्रधानमंत्री ने जो कहा है वो सच्चाई से बहुत दूर है. वह ये बताना भूल गए कि उनकी सरकार में खेती पर लागत बढ़ी है. उन्होंने दावा किया कि मोदी जी यूपीए की योजनाओं को कॉपी पेस्ट करके नए तरीके से पेश करते हैं.
कांग्रेस नेता ने सवाल किया, क्या प्रधानमंत्री किसानों को बताएंगे कि अगर चार साल पहले लागत पर 50 फीसदी एमएसपी देते तो किसानों को दो लाख करोड़ रुपये का फायदा नहीं होता? क्या मोदी जी बताएंगे कि उनकी सरकार ने डीजल और यूरिया दाम कितने बढ़ाएं हैं? उन्होंने बीजेपी और अकाली दल पर निशाना साधा और पूछा, 'क्या पंजाब के किसान भूल सकते हैं कि अकाली दल-बीजेपी की सरकार में किसानों की आय किस तरह से कम हुई थी.
प्रियंका ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करते नहीं है. किसानों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसान उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं. पीएम मोदी ने आज की रैली में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 70 सालों में किसानों ने जिस पार्टी पर सबसे ज़्यादा भरोसा किया उस पार्टी ने इस भरोसे का सम्मान नहीं किया. उन्होंने कहा कि किसानों से सिर्फ वादे किए गए और इस पार्टी ने सिर्फ एक परिवार की भलाई के लिए काम किया.