'नए साल का पहला गिफ्ट...' LPG सिलेंडर की कीमत बढ़ने पर कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- अभी तो ये शुरुआत है
Congress On LPG Cyclinder Rates: हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां एलपीजी के दामों में बदलाव करती है.
Congress On LPG Cyclinder Rates: नए साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है. आज साल के पहले दिन आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है. एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए है जिसके बाद गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये तक बढ़ गई है.
एक ओर जहां घरेलू सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है तो वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए लोगों को अब लोगों को 25 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. साल के पहले दिन गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए चुटकी ली है.
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, नए साल का पहला गिफ्ट... कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगा हो गया. अभी तो ये शुरुआत है. नए साल की बधाई.
नए साल का पहला गिफ्ट 🎁🎀
— Congress (@INCIndia) January 1, 2023
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगा हो गया।
अभी तो ये शुरुआत है...#HappyNewYear
दिल्ली में इतने रुपये का कॉमर्शियल सिलेंड...
दरअसल, हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां एलपीजी के दामों में बदलाव करती है. आज साल की पहली तारीख पर एलपीजी के दामों में बदलाव हुआ है. इस बदलाव के मुताबिक, कॉमर्शियल सिलेडर 25 रुपये महंगा हो गया है. जबकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है.
- दिल्ली - 1769 रुपये प्रति सिलेंडर
- मुंबई - 1721 रुपये प्रति सिलेंडर
- कोलकाता - 1870 रुपये प्रति सिलेंडर
- चेन्नई - 1917 रुपये प्रति सिलेंडर
राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1769 रुपये हो गई है. कॉमर्शिल सिलेंडर की कीमत में हुए बदलाव से रेस्टोरेंट, होटल और अन्य जगहों पर खाना महंगा हो सकता है. वहीं, ये नई दरें आज से लागू हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें.
Petrol Diesel Price: साल 2023 के पहले दिन क्या सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल? यहां चेक करें नए रेट्स