नई दिल्ली: बीजेपी ने कांग्रेस पर इस महामारी के दौर में रीजनीति करने का आरोप लगाया है. दरअसल मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिठ्ठी लिख इस महामारी से निपटने के लिए कुछ सुझाव दे दिये थे. जिसके बाद बीजेपी के प्रवक्ता शहनवाज़ हुसैन ने कहा कि कांग्रेस खबरों में बन रहने के लिए आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहीं है. साथ ही कहा कि सोनिया गांधी जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहीं है जोकि इस वक्त बिल्कुल उचित नहीं है.
सोनिया गांधी के चिठ्ठी में लिखे सुझावों पर शहनवाज़ का कहना है कि प्रधानमंत्री महामारी संबंध में पहले ही कई कदम उठा चुके है और इस महामारी को फैलने से रोकने में हर संभव प्रयास कर रहे है. तीखी टिप्पणी करते उन्होंने कहा कि ये जो सुझाव उन्होंने प्रधानमंत्री को दिए है, वो ये उन राज्यों में अमल करें जहां उनकी सरकार है.
हुसैन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा,‘‘संकट की इस घड़ी में भारत को एकजुट होना चाहिए और कोरोना वायरस को मात देनी चाहिए. यह आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति का वक्त नहीं है.''