नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी ने एबीपी न्यूज की खबर को ट्वीट करते हुए किसानों की कुर्बानी का जिक्र किया है और इसके जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है. एबीपी न्यूज की खबर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने लिखा है कि हर रोज अन्नदाता कुर्बानी दे रहे हैं लेकिन मोदी सरकार अन्नदाता को वार्ता के नाम पर सिर्फ तारीख दे रही है.
अब से थोड़ी देर पहले कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल @INCIndia से एक ट्वीट हुआ है जिसमें कांग्रेस ने लिखा है कि अन्नदाता की कुर्बानियों के बावजूद भी सरकार नींद में है, हर रोज अन्नदाता कुर्बानी दे रहे हैं; लेकिन मोदी सरकार अन्नदाता को वार्ता के नाम पर सिर्फ तारीख दे रही है. अन्नदाता को तारीख नहीं अधिकार चाहिए; अपना हक चाहिए.
बता दें कि जो खबर कांग्रेस ने ट्वीट की है उसमें तीन और प्रदर्शनकारी किसानों की मौत की खबर है और इसी को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर वार किया है. कल सोनिया गांधी ने दावा किया था कि 50 किसानों की मौत अब तक किसान आंदोलन के प्रदर्शन के दौरान हो चुकी है और इसके बावजूद आज तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह से सांत्वना का एक शब्द नहीं निकला.
सोनिया गांधी ने एक बयान जारी करके कहा था कि आंदोलन को लेकर सरकार की बेरुखी के चलते अब तक 50 से अधिक किसान जान गंवा चुके हैं. कुछ ने तो सरकार की उपेक्षा के चलते आत्महत्या जैसा कदम भी उठा लिया. लेकिन बेरहम मोदी सरकार का न तो दिल पसीजा और न ही आज तक प्रधानमंत्री या किसी भी मंत्री के मुंह से सांत्वना का एक शब्द निकला.
ये भी पढ़ें
बिहार में आज से खुल गए सभी स्कूल-कॉलेज, नौ महीने बाद लौटी शैक्षणिक संस्थानों की रौनक