Atiq Ahmed-Ashraf Ahmed Shot Dead: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि अतीक और अशरफ के हत्यारों ने जय श्री राम के नारे लगाए. क्या भगवान राम का इस्तेमाल इन कृत्यों के लिए होगा?


उदित राज ने एक वीडियो  ट्वीट करके पुलिस की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ''अतीक और अशरफ को इलाहाबाद में गोली मारी गई. कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. ऐसे में कौन सी अक्लमंदी है. वो तो इसे सीधे ही एनकाउंटर भी दिखा सकते हैं. ऐसे में आरोपियों को कानून के मुताबिक सजा हो.'' उन्होंने आगे कहा कि अतिक और अशरफ इलाहाबाद में मारे गए. पुलिस के इंतजाम को देखते हुए क्या परिंदा भी पर मार सकता था तो कैसे मारे गये? क्या यूपी में क़ानून का राज है?


दरअसल प्रयागराज में दोनों को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा थे. इस दौरान दोनों पर मीडिकर्मी आए तीन लोगों ने गोली चला दी. तीनों ने पुलिस को संरडेर कर दिया. वहीं पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि तीनोे के पास से कुछ असलहा बरामद हुआ है. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के अलावा एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है. एक पत्रकार को भी चोट आई है.






सीएम योगी आदित्यनाथ का किया जिक्र
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, ''यह यूपी में दिखाता है कि कैसी कानून व्यवस्था है. यह कोई बहुत बड़ी साजिश लगती है. इस पूरे मामले में ज्यूडिशियल जांच होनी चाहिए है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तुरंत सीएम का पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.  वहीं पूरे मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए उच्च स्तरीय बैठक की. इसके बाद उन्होंने तीन सदस्यीय  न्यायिक जांच आयोग के गठन का निर्देश दिया है. 


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Dead: अतीक अहमद और अशरफ के हत्याकांड की होगी न्यायिक जांच, सीएम योगी ने किया अहम एलान