नई दिल्ली: कांग्रेस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात से खफा है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, ऐसे वक्त में जब महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की बातचीत चल रही है, शरद पवार को प्रधानमंत्री मोजी से नहीं मिलना चाहिए था.


कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, शरद पवार की यह मुलाकात सही वक्त पर नहीं हुई है इस वक्त महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ शरद पवार सरकार बनाने की पहल कर रहे हैं वे कई बार कांग्रेस के नेताओं और कांग्रेस अध्यक्ष तक से मुलाकात कर चुके हैं. कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्र सवाल के अंदाज में कहते हैं सरकार गठन की इन कोशिशों के बीच शरद पवार का प्रधानमंत्री मोदी से मिलना क्या संदेश देना चाहते हैं?


कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, शरद पवार को किसानों के मुद्दे पर अगर मिलने जाना था तो वे दूसरे सहयोगी दलों को भी साथ ले सकते थे. महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर चुनाव लड़ा है, महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर उन्हें कांग्रेस का भी साथ लेना चाहिए था लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री से अकेले मिलने का रास्ता चुना जो कि ठीक नहीं है.


कांग्रेस सूत्र इस मुलाकात से इस कदर खफा हैं कि वे कहते हैं ''अभी बातचीत बहुत ही प्रारंभिक दौर में है ऐसे में परस्पर भरोसा कायम रखने के लिए कदम उठाए जाते हैं लेकिन एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाकात ने इस भरोसे को ठेस पहुंचाई है.''


शरद पवार ने पीएम मोदी से की मुलाकात, महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कयास तेज


कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, बातचीत इस प्रारंभिक दौर में है कि अभी तो सैद्धांतिक रूप से भी यह तय नहीं हुआ है कि गठबंधन में जाना है या नहीं और यह गठबंधन इस बात पर भी निर्भर करेगा कि शिवसेना अपने कट्टर हिंदुत्व से और हिंदुत्व की विचारधारा से अपने आप को दूर करने का कितना भरोसा जता पाती है.


अब बड़ा सवाल यह है कि क्या एनसीपी प्रमुख शरद पवार और प्रधानमंत्री की यह मुलाकात संभावित गठबंधन में दरार डाल रही है तो क्या इस मुलाकात के बाद अब कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन का टूटना तय हो गया है. क्या एनसीपी वाकई में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकती है. इन सवालों के जवाब अगले कुछ दिनों में मिल सकते हैं.


महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस: दिल्ली में आज कांग्रेस-NCP की बैठक, BJP सांसदों के साथ पवार की तस्वीर वायरल