नोटबंदी ने तोड़ी देश की रीढ़, पीएम की योजनाओं का मज़ाक भी उड़ाया: राहुल
नई दिल्ली: नोटबंदी की परेशानी के बीच कांग्रेस पार्टी ने जनवेदना सम्मेलन के जरिए मोदी सरकार पर चोट की है. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस के जनवेदना सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है और इसे सरकार की नाकमी से जोड़ा. राहुल ने कहा है कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी टूट गई है और ऑटो मोबाइल सेक्टर ढ़ाई साल में आज 16 साल के पहले की स्थिति में पहुंच गया है.
Hindustan kii financial reed kii haddi inhonay (PM) tod dia: Rahul Gandhi on #Demonitization pic.twitter.com/iNKjtOGYAg
— ANI (@ANI_news) January 11, 2017
राहुल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘’नोटबंदी पीएम मोदी के लिए विफलताओं से बचने का एक बहाना है.’’ उन्होंने कहा, ‘’जब मोदी जी की तमाम योजनाएं फेल हो गईं तो मोदी जी जनता से बचने के लिए नोटबंदी के पीछे छुप गए.’’
कांग्रेस के इस सम्मेलन में नोटबंदी में मरे हुए लोगो को श्रद्धांजली दी गई.
इसके साथ ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अपना हमला जारी रखा. उन्होंने कहा, ‘’आज देश में बेरोजगारी बढ़ गई है. लोग शहरों से गांव की तरफ भाग रहे हैं. पीएम मोदी ने बिना सोचे समझे नोटबंदी का फैसला किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’पीएम इंडिया को ट्रांसफॉर्म करने की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें खुद से पूछना चाहिए कि अचानक ऑटो सेल क्यों गिर गई.’’
राहुल ने पीएम मोदी के अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’हमारे समय में कभी ऐसा नहीं हुआ कि हमने संस्थाओं का सम्मान न किया हो, लेकिन मोदी और आरएसएस ने संस्थाओं का सम्मान बंद कर दिया है. पीएम मोदी सोचते हैं कि इस देश को सिर्फ वह और मोहन भागवत जी चलाएंगे.’’
इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी के कई कार्यक्रमों का भी मजाक उड़ाया. राहुन से सबसे पहले स्वच्छ भारत अभियान को निशाना बनाया. उन्होंने कहा, ‘’ढाई साल पहले मोदी जी आए और कहा हिन्दुस्तान को साफ करूंगा, सबको झाड़ू पकड़ा दी और खुद भी झाड़ू लेकर खड़े हो गए, लेकिन ये एक फैशन था, तीन या चार दिन चला और फिर भूल गए.’’
राहुल ने यह भी कहा कि बीजेपी और हमारे पीएम हमेशा यह पूछते हैं कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में क्या किया, जनता को मालूम है हमने क्या किया है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों को पता है कि हमारे नेताओं ने इस देश के लिए खून और आंसू बहाए हैं.राहुल ने योग दिवस को लेकर पर पीएम मोदी पर चुटकी ली. उन्होंने कहा, ‘’मैं बातें नोटिस करता हूं, पीएम ने इंडिया गेट बहुत योगा किया लेकिन पद्मासन नहीं किया.’’
पी चिदंबरम का हमला
राहुल गांधी के साथ इस सम्मेलन को कांग्रेस के दूसरे वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया. शाम को एक बार फिर राहुल संबोधित करेंगे. सीनियर नेता पी चिदंबरम ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अब पीएम मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, क्लीन अप इंडिया और किसी पुरानी योजना का क्या हुआ अब जिक्र नहीं करते.
8 नवंबर को एक आपदा लाई सरकार
चिदंबरम ने सरकार की कैशलेस का विरोध करते हुए कहा. "ये मैं तय करुंगा कि मुझे क्या कैश से खरीदना है और क्या कार्ड से ये जनता का अधिकारी होना चाहिए." उनका तर्क था कि अगर महिला अपने लिए किसी ऐसे कपड़े को खरीद रही है तो वो उसका अधिकार है कि वो रिकार्ड में उसे लाना चाहती है या नहीं.
पूर्व वित्त मंत्री का कहना था कि जर्मनी और ऑस्ट्रीया में 80 फीसदी खरीदारी कैश में होती है. उन्होंने कहा, "हमने सालों से कैश में काम किया है और 94 फसीदी काम करते रहे हैं."
उन्होंने कहा, "मैं पीएम से पूछना चहता हूं कि पिछले एक हफ्ते में 7.6 लाख कानपुर में, 8 लाख उज्जैन में, 10 लाख मेरठ में, 20 लाख मुरादाबाद में जो पकड़े गए हैं वो बताएं कि वो काला धन है या सफेद धन है."