स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी किए जाने पर कांग्रेस ने सरदार पटेल का अपमान बताया, सरकार ने दी ये प्रतिक्रिया
मोटेरा स्टेडियम का नाम पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर किए जाने को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं और इसे सरदार पटेल का अपमान बताया है.
नई दिल्ली: गुजरात के मोटेरा स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखे जाने का लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. पार्टी ने इसे सरदार पटेल का अपमान बताया है.
इस बीच केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि सिर्फ मोटेरा स्टेडियम का नाम बदला गया है जबकि पूरे खेल परिसर का नाम सरदार पटेल पर ही रहेगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज अहमदाबाद स्थित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया.
इसके बाद सोशल मीडिया पर मोटेरा स्टेडियम का नाम बदले जाने को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी. विपक्ष के बयान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लिया.
उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी या उनके पुत्र राहुल गांधी ने भी गुजरात के केवड़िया स्थित सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति की प्रशंसा की?
जावड़ेकर ने कहा कि दोनों नेता अभी तक केवड़िया गये भी नहीं हैं. प्रसाद ने कहा, ‘‘मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं एक पर्यटन स्थल जिसकी सराहना पूरा विश्व कर रहा है वहां अभी तक दोनों कांग्रेस नेता नहीं गए और ना ही इसकी प्रशंसा की. इसके बाद क्या कहना रह जाता हैं?’’
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने #सरदार_पटेल_का_अपमान के साथ ट्वीट किया, ''बीजेपी कभी 'गेम चेंजर' नहीं हो सकती, केवल 'नेम चेंजर' हो सकती है!''
Proved beyond doubt -:
BJP can never be “game changer”, BJP can only be “name changer” !#सरदार_पटेल_का_अपमान pic.twitter.com/NHg2HRhbaA — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 24, 2021
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया, ‘‘शायद उन्हें लगा होगा कि यह स्टेडियम एक गृह मंत्री के नाम पर था जिसने उनके पितृ संस्था पर प्रतिबंध लगाया था! या हो सकता है कि ट्रंप जैसे किसी राष्ट्राध्यक्ष का दौरा सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम बुकिंग हो? या फिर क्या यह विरासत तैयार करने की शुरुआत है?’’
कांग्रेस सांसद राजीव सातव ने कहा, ‘‘मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का नाम सरदार पटेल से नरेन्द्र मोदी के नाम पर करना शर्म की बात है. यह दर्शाता है कि हमारे प्रधानमंत्री कितने आत्ममुग्ध हो गए हैं. यह अपमानजनक है और निरंकुश तानाशाही का स्पष्ट संकेत है.’’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने स्टेडियम के बारे में सीधा जिक्र ना करते हुए सरदार पटेल के एक कथन को साझा किया.
"इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है।"
~ सरदार पटेल — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 24, 2021
उन्होंने लिखा, "इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जहां कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है."
मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी किए जाने पर राहुल गांधी का तंज, 'हम दो हमारे दो' की बात दोहराई