Akhilesh Prasad Singh: कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को पार्टी फिर से राज्यसभा भेजेगी. सूत्रों ने यह जानकारी सोमवार को दी. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के हिस्से में राज्यसभा की दस सीटें आएंगी. इनमें हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र से एक-एक सीट, तेलंगाना से दो सीटें और कर्नाटक से तीन सीटें होंगी. बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह का नाम बताया जा रहा है.
बिहार से राज्यसभा की कितनी सीटों के लिए होगा चुनाव?
बिहार से राज्यसभा की छह सीटें रिक्त होने वाली हैं, जिनके लिए चुनाव होना है. दरअसल, बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी, आरजेडी नेता मनोज कुमार झा, अहमद अशफाक करीम, जेडीयू नेता अनिल प्रसाद हेगड़े और वशिष्ठ नारायण सिंह और खुद कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह का कार्यकाल पूरा होने वाला है.
कब होगा मतदान?
बिहार की इन छह सीटों के राज्यसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा. नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे. 8 फरवरी को चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो गया था, जोकि 15 फरवरी तक किया जा सकेगा. 16 फरवरी तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
कौन हैं अखिलेश प्रसाद सिंह?
अखिलेश प्रसाद सिंह कांग्रेस नेता है. अखिलेश प्रसाद सिंह पहले राष्ट्रीय जनता दल से भी जुड़े रहे हैं. इससे पहले वह 2018 में वह बिहार से राज्यसभा के लिए चुने गए थे. 5 दिसंबर 2022 में उन्हें कांग्रेस की बिहार इकाई का अध्यक्ष बनाया गया था.
वह आरजेडी के टिकट पर 2004 में मोतिहारी सीट से लोकसभा सदस्य चुने गए थे. 2000 से 2004 तक वह अरवल से विधायक रहे. वह कांग्रेस के टिकट पर 2009 में पूर्वी चंपारण और 2014 में मुजफ्फरपुर से लोकसभा चुनाव हार गए थे. 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव में भी वह तरारी सीट से हार गए थे.
यह भी पढ़ें- फ्लोर टेस्ट में CM नीतीश पास, 'खेल' के खिलाड़ी तेजस्वी फेल, JDU के ये एक विधायक नहीं पहुंचे