इंफालः मणिपुर में कांग्रेस ने बीजेपी नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मंगलवार को एक नोटिस दिया. कांग्रेस विधायक के. मेघचंद्र और टी. लोकेश्वर ने विधानसभा सचिवालय में यह नोटिस सौंपा. मणिपुर कांग्रेस के प्रवक्ता एन बूपेंद मेईतेई ने कहा कि पार्टी को यकीन है कि 10 अगस्त को मानसून सत्र के दौरान विधानसभा अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करेगी.
मादक पदार्थों के मामले में निशाना साध रही कांग्रेस
कांग्रेस, मणिपुर सरकार पर 2018 के मादक पदार्थ मामले को सीबीआई को सौंपने में नाकाम रहने को लेकर निशाना साध रही है. मादक पदार्थ एवं संबद्ध मामले (एनएबी) की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी बृंदा ने जून 2018 में भारी मात्रा में मादक पदार्थ की एक खेप और पुराने नोट स्वायत्त जिला परिषद (एडीसी) के अध्यक्ष लुखोसई जोउ के आधिकारिक आवास से बरामद किये थे.
बृंदा ने मणिपुर हाई कोर्ट में दिए हलफनामे में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने आरोपी को छोड़ने के लिए उन पर दबाव बनाया था. हालांकि, मुख्यमंत्री ने आरोपों से इनकार किया है.
यह भी पढ़ें-
चीन का दावा- भारत और चीन के सैनिक सीमा पर कई स्थानों से पीछे हटे हैं