कोरोना महामारी पर घर-घर सर्वे करेगी कांग्रेस: महीने भर में 3 करोड़ परिवारों तक जाने का लक्ष्य
कोरोना महामारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़े नेताओं का एक टास्कफोर्स बनाया था. प्रियंका गांधी भी इसकी एक सदस्य हैं. बीते दिनों में इस टीम ने देशभर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी. इसके बाद देशभर में सम्पर्क औए सर्वे अभियान की योजना बनाई गई.
नई दिल्लीः कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा सम्पर्क और सर्वे अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत एक महीने में 3 करोड़ परिवारों से सीधे सम्पर्क का लक्ष्य रखा गया है. घर-घर जा कर इन परिवारों में हुए कोरोना संक्रमण और मौतों का आंकड़ा जुटाया जाएगा. कांग्रेस के संगठन महासचिव द्वारा सभी प्रदेश अध्यक्षों को जारी की गई चिट्ठी में इस अभियान को लेकर निर्देश दिए गए हैं. अगले हफ्ते से देश के सभी 736 जिलों में यह अभियान एक साथ चलाया जाएगा.
सर्वे के दौरान लोगों से पांच सवाल पूछे जाएंगे-
1. क्या आपके घर मे कोई कोरोना से संक्रमित हुआ?
2. क्या परिवार में किसी से कोरोना से मृत्यु हुई? मृत व्यक्ति का नाम, उम्र की जानकारी.
3. क्या मृत व्यक्ति पर परिवार का पालक था?
4. क्या लॉकडाउन के दौरान किसी की नौकरी गई? उनके नाम और उम्र की जानकारी.
5. सबसे ज्यादा किस चीज की जरूरत है- राशन, नौकरी, शिक्षा या आर्थिक मदद?
कांग्रेस संगठन महासचिव द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक इस संपर्क अभियान के लिए हर ब्लॉक में दस कार्यकर्ताओं को 'कोरोना वॉरियर्स' बनाया जाएगा. सर्वे की जानकारी कांग्रेस के डाटा विभाग को भेजी जाएगी. बाद में कोरोना मृतक के परिजनों तक कांग्रेस अध्यक्ष का शोक संदेश भी पहुंचाया जाएगा.
कांग्रेस की इस योजना के मुताबिक पार्टी कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों में किसान, खेतिहर मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले, धोबी, लोहार, शिल्पकार, बुनकर, कुम्हार, राज मिस्त्री, बढ़ई और शिक्षक जैसे लोगों पर फोकस करेंगे. वहीं शहरी इलाकों में ऑटो चालक, रिक्शा चालक, बिजली वाले, नल वाले, माली, मैकेनिक, घर में काम करने वाले, स्लम में रहने वाले, सामान डिलीवरी करने वाले, रेहड़ी-पटरी वाले लोगों से संपर्क किया जाएगा.
योजना के मुताबिक संपर्क और सर्वे अभियान के बाद जरूरतमंदों तक प्रदेश कांग्रेस मेडिकल किट, मास्क, सैनीटाइजर, बेहद गरीब परिवारों तक राशन, भोजन पहुंचाएगी. टीके के लिए रजिस्ट्रेशन में मदद भी की जाएगी.
कांग्रेस पार्टी और खास तौर पर उसके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना महामारी के रोकथाम और टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमला करते रहे हैं. पिछले दिनों राहुल ने सरकार पर कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा छुपाने का आरोप भी लगाया था. कांग्रेस पार्टी सरकार से गरीबों के खाते में 6 हजार रुपए प्रति महीने जमा करने की मांग करती रही है.
अब देशव्यापी सर्वे के आंकड़ों के जरिए मोदी सरकार पर कांग्रेस का हमला और तेज होगा. साथ ही इस अभियान के जरिए कांग्रेस आम लोगों तक अपनी पैठ बनाने की कोशिश भी करेगी.
मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर का निधन, मोहाली में चल रहा था कोरोना संक्रमण का इलाज