शपथ ग्रहण में शक्ति प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, समान विचारधारा वाले सभी दलों को बुलाया जाएगा- सूत्र
कांग्रेस सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर आ रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्यों में शपथ ग्रहण के दौरान कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करना चाहती है. यूपीए में शामिल दलों के अलावा भी कांग्रेस सभी समान विचारधारा वाले दलों को भी न्यौता देगी.
नई दिल्ली: कांग्रेस सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर आ रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्यों में शपथ ग्रहण के दौरान कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करना चाहती है. यूपीए में शामिल दलों के अलावा भी कांग्रेस सभी समान विचारधारा वाले दलों को भी न्यौता देगी. माना जा रहा है कि एमपी में 14 तारीख को शपथ ग्रहण होगा.
कांग्रेस, अरविंद केजरीवाल के अलावा अखिलेश यादव, मायावती समेत उन तमाम नेताओं को शपथ ग्रहण में न्यौता दे सकती है जो बीजेपी के खिलाफ हैं. गौरतलब है कि एमपी में कांग्रेस को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने समर्थन की घोषणा की है.
मध्य प्रदेश: कुल सीट-230 बीजेपी- सीटें 109, वोट शेयर (41.0%) कांग्रेस- सीटें 114, वोट शेयर (40.9%) अन्य- सीटें 07, वोट शेयर (12.1%)
राजस्थान: कुल सीट-199 बीजेपी- सीटें 73, वोट शेयर (39.0%) कांग्रेस- सीटें 99, वोट शेयर (40.2%) अन्य- सीटें 26, वोट शेयर (20.8%)
छत्तीसगढ़: कुल सीट-90 बीजेपी- सीटें 15, वोट शेयर (31.9%) कांग्रेस- सीटें 68, वोट शेयर (46.6%) अन्य- सीटें 7, वोट शेयर (21.6%)