2019 में वापसी करेगी कांग्रेस, बीजेपी को जीतने का कोई मौका नहीं देंगे- सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ने कहा कि 2014 में हमारी हार की सबसे बड़ी वजह ये थी कि हम जनता के साथ बेहतर तरीके से संवाद नहीं कर सके. हमने यूपीए के दौरान बेहतरीन काम किया था लेकिन अपनी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने में हम नाकाम रहे.
नई दिल्ली: बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि हम 2019 में वापस आ रहे हैं और इस बार बीजेपी को जीतने का कोई मौका नहीं देंगे. 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018' में इंटरव्यू के दौरान सोनिया गांधी ने कहा, "हमने राजस्थान और मध्यप्रदेश उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है. हमारा अगला लक्ष्य कर्नाटक विधानसभा चुनाव है. कर्नाटक चुनाव जीतना हमारे लिए बेहद जरूरी है. 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर हम आशान्वित हैं और फिर से सत्ता में वापसी करेंगे."
सोनिया गांधी ने कहा कि 2014 में कांग्रेस की हार की सबसे बड़ी वजह ये थी कि वो जनता के साथ बेहतर तरीके से संवाद नहीं कर सके. उन्होंने कहा, "हमने यूपीए के दौरान बेहतरीन काम किया था लेकिन अपनी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने में हम नाकाम रहे. बीजेपी ने यहीं पर बाजी मार ली. बीजेपी ने हमसे बेहतर संवाद किया. बीजेपी ने अच्छे तरीके से अपनी मार्केटिंग की जिसकी वजह से वे जीतने में कामयाब रहे."
उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को ये बताने में कामयाब रही कि कांग्रेस एक मुस्लिम पार्टी है. इसका उन्हें काफी फायदा मिला.
सोनिया गांधी ने आगे कहा, "मैं एक कांग्रेस वूमन हूं. मेरा मानना है कि समाज को बेहतर बनाने के लिए निचले तबके के लोगों का विकास बेहद जरूरी है. देश के धनकुबेरों को बड़े ही खामोशी से पैसे दे दिए जाते हैं लेकिन जैसे ही गरीबों के लिए बजट आवंटन करने की बात होती है तो शोर मचने लगता है." सोनिया गांधी ने कहा कि उनका मानना है कि सत्ता में बैलेंस गवर्नमेंट होनी चाहिए, जो कि हर वर्ग के लोगों का विकास कर सके. उन्होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में सबसे ज्यादा ग्रोथ हासिल किया था.
मोदी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा, "मुझे नारे और जुमले पसंद नहीं है. हम जनता से झूठ नहीं बोलते हैं. हम कुछ भी ऐसा वादा नहीं करते हैं जिसे पूरा न कर सकें. पुराने वादों को लागू किए बगैर बीजेपी आज भी हर रोज नए वादे किए जा रही है." हालांकि सोनिया गांधी ने कार्ती चिदंबरम के मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोला. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग सीबीआई का इस्तेमाल करते हैं और बिना किसी आधार के परेशान करते हैं.
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए वे अपने घोषणा-पत्र पर काम कर रही हैं और लोगों से मिल रही हैं. आखिर में उन्होंने कहा, "मुझे भारत के लोगों में बहुत विश्वास है कि हम आगे बढ़ेगे. हालांकि जनता में विश्वास के साथ उनके लिए चिंतित भी हूं."