दिल्ली में नहीं मिली इजाजत, अब Congress जयपुर में 12 दिसंबर को करेगी महंगाई हटाओ रैली
Congress Rally in Jaipur: कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस 12 दिसंबर को दिल्ली में एक व्यापक 'महंगाई हटाओ रैली' करने वाली थी.
कांग्रेस की दिल्ली के द्वारका इलाके में महंगाई के मुद्दे पर 12 दिसंबर को मेगा रैली की तैयारी थी. लेकिन बुधवार को इसकी अनुमति नहीं दी गई. अब कांग्रेस जयपुर में 12 दिसंबर को ही महंगाई हटाओ रैली करेगी. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस 12 दिसंबर को दिल्ली में एक व्यापक 'महंगाई हटाओ रैली' करने वाली थी.
कांग्रेस ने इस रैली के आयोजन के लिए अनुमति मांगी. काफी मशक्कत के बाद सरकार ने द्वारका में रैली की अनुमति दी. अब जब रैली की तैयारियां ज़ोरो-शोरों पर थीं तो मोदी सरकार ने उपराज्यपाल पर दबाव बनाकर दिल्ली में होने वाली 'महंगाई हटाओ रैली' की अनुमति को खारिज करवा दिया.
कांग्रेस महासचिव ने कहा, अहंकारी प्रधानमंत्री नहीं चाहते कि महंगे पेट्रोल-डीज़ल, महंगे गैस-सिलिंडर, महंगा खाने का तेल, महंगी दाल और सब्जियां, और आसमान छूती सभी चीजों की कीमतों पर जन आंदोलन हो और यह सार्वजनिक हो कि कमरतोड़ महंगाई के लिए सीधे-सीधे मोदी सरकार जिम्मेदार है. पर हम न झुकने वाले हैं, न डरने वाले हैं. अब कांग्रेस ने फैसला किया है कि 'महंगाई हटाओ रैली' 12 दिसंबर को ही राजस्थान के जयपुर में आयोजित की जाएगी.
रैली की तैयारी का राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जायजा लिया. उन्होंने कू पर लिखा, ''विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंचकर AICC महासचिव (संगठन) श्री केसी वेणुगोपाल, AICC महासचिव, राजस्थान प्रभारी श्री अजय माकन, PCC प्रेसिडेंट श्री गोविंदसिंह डोटासरा के साथ, 12 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की जयपुर में होने जा रही महंगाई हटाओ महारैली हेतु प्रस्तावित स्थान को देखा और जानकारी ली.''
गौरतलब है कि सोमवार को पार्टी के महासचिवों की बैठक हुई थी. इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और अन्य पार्टी नेता शामिल हुए थे. इसके अलावा पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन शामिल हुए थे. इस बैठक में यूपी इंचार्ज और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी शामिल नहीं हुई थीं. बता दें कि 14 नवंबर को पार्टी ने महंगाई को लेकर दो हफ्ते का जन जागरण अभियान शुरू किया था. पार्टी ने इसे आगामी यूपी, गोवा, पंजाब, मणिपुर और उत्तराखंड चुनावों में मुद्दा बनाने की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें
Farm Laws Repealed: रद्द हुए तीनों कृषि कानून, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी
Mamata Banerjee के बयान KC Venugopal का तंज, कहा- Congress के बिना BJP को हराने का सोचना सिर्फ सपना