Congress Rally: कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, दिल्ली में 12 दिसंबर को 'महंगाई हटाओ' रैली
Congress Rally: कांग्रेस 12 दिसंबर को दिल्ली में 'महंगाई हटाओ' रैली करेगी. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे.
![Congress Rally: कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, दिल्ली में 12 दिसंबर को 'महंगाई हटाओ' रैली Congress will organise Mahangai hatao rally in Delhi on 12th December, Sonia Gandhi and party leader Rahul Gandhi to address this rally Congress Rally: कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, दिल्ली में 12 दिसंबर को 'महंगाई हटाओ' रैली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/19/4ef087874e50c2db15b065d2fde64a1d_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress Rally: कांग्रेस ने एक बार फिर से देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. कांग्रेस ने दिल्ली में बड़े स्तर पर रैली करने की योजना बनाई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस 12 दिसंबर को दिल्ली में 'महंगाई हटाओ' रैली करेगी. महंगाई के खिलाफ सरकार को घेरने के लिए बनाई गई रणनीति में रैली के दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे.
दिल्ली में कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ' रैली
कांग्रेस लगातार पेट्रोल, डीजल और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि का मुद्दा उठाते आ रही है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार इन मुद्दों पर सरकार के घेरते रहे हैं. शीतकालीन सत्र शुरु होने से पहले कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर लगातार सरकार पर दवाब बना रही है. अब पार्टी की ओर से 12 दिसंबर को रैली आयोजित की जा रही है जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे जिसमें सरकार को घेरने की हर संभव कोशिश होगी.
Congress to organise a 'mahangai hatao' rally in Delhi on 12th December. Party's interim president Sonia Gandhi and party leader Rahul Gandhi will address the rally.
— ANI (@ANI) November 26, 2021
(File photos) pic.twitter.com/jq01QTQTL7
केसी वेणुगोपाल का केंद्र सरकार पर तंज
कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा “अभूतपूर्व मूल्य वृद्धि और मुद्रास्फीति ने देश में हर परिवार की कमाई, घरेलू आय और बजट को ध्वस्त कर दिया है. देश की जनता को सबसे ज्यादा परेशानी पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों की वजह से है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से खाद्य पदार्थ की दाम आसमान छू रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि हर परिवार खाने के तेल, दालों और खाद्य पदार्थों की महंगाई से प्रभावित है.
गौरतलब है कि देश के पांच राज्यों में कुछ ही महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में कांग्रेस महंगाई समेत कई और दूसरे मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी में जुट गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)