नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस देशभर में सांकेतिक प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस का यह प्रदर्शन 11 जून को होगा. कांग्रेस का कहना है कि सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर काबू पाने में नाकाम रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कई बार पेट्रोलियम कीमतों को लेकर मोदी सरकार को घेर चुके हैं.
राजस्थान इकाई ने मंगलवार को कहा कि देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ता 11 जून को राज्य के पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरे देश में मंहगाई बेलगाम हो गई है तथा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित सभी आवश्यक वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है.
डोटासरा ने कोरोना बचाव टीकाकरण को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार देश के लिए टीकाकरण नीति बनाने में विफल रही. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी या तो देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की भयावहता को समझ नहीं सके या उन्होंने जानबूझकर इस खतरे को नजरअंदाज कर दिया.
आज भी बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें
देश में एक दिन थमने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज फिर बढ़ गई हैं. पेट्रोल और डीजल की दामों में आज 19 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. जिसके बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 95.56 हो गई है, जो अबतक सबसे ज्यादा है. वहीं, एक लीटर डीजल की कीमत 86.47 है. इस साल 4 मई के बाद अबतक 22वीं बार पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है.
देश के अलग-अलग हिस्सों में अब पेट्रोल ऐतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख समेत छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल अब 101 रुपए का मिल रहा है.