Election Result: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत, 15 साल बाद बनाएगी सरकार
छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए हो रही मतगणना में कांग्रेस ने 50 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. वहीं भारतीय जनता पार्टी को 10 सीटों पर कामयाबी मिली है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए हो रही मतगणना में कांग्रेस ने 50 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. वहीं भारतीय जनता पार्टी को 10 सीटों पर कामयाबी मिली है. जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को तीन सीटों पर जीत हासिल हुई है.
राज्य में मतगणना जारी है जिसमें कांग्रेस 28 सीटों पर बीजेपी आठ सीटों पर तथा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन चार सीटों पर आगे है. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और विपक्ष के नेता टी.एस. सिंहदेव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के अनुराग सिंह देव को 39624 मतों से पराजित किया है.
वहीं, कुरूद विधानसभा सीट से मंत्री अजय चन्द्राकर ने निर्दलीय नीलम चन्द्राकर को 12317 मतों से पराजित किया है. कोंटा विधानसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कवासी लखमा ने भाजपा के धनीराम बारसे को 6709 मतों के अंतर से पराजित किया है. वहीं, नारायणपुर सीट से कांग्रेस के चंदन कश्यप ने मंत्री केदार कश्यप को 2647 मतों से पराजित किया है. बीजापुर सीट पर कांग्रेस के विक्रम मंडावी ने मंत्री महेश गागड़ा को 21584 मतों से पराजित किया है.
निर्वाचन आयोग के अनुसार दुर्ग ग्रामीण सीट से कांग्रेस सांसद ताम्रध्वज साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के जागेश्वर साहू को 27112 मतों से पराजित किया है. वहीं, नवागढ़ सीट से कांग्रेस के गुरुदयाल सिंह बंजारे ने मंत्री दयालदास बघेल को 33200 मतों से हराया है. प्रतापपुर से कांग्रेस के प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंत्री रामसेवक पैकरा को 44105 मतों से हराया है.
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर से कांग्रेस की अम्बिका सिंह देव ने मंत्री भईयालाल राजवाड़े को 5339 मतों से पराजित किया है. वहीं, भिलाई नगर सीट से कांग्रेस के देवेन्द्र यादव ने मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय को 2849 मतों से पराजित किया है. मरवाही सीट से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी ने बीजेपी की अर्चना पोर्ते को 46462 मतों से पराजित किया है.
वहीं, खरसिया सीट से कांग्रेस के उमेश पटेल ने बीजेपी के ओपी चौधरी को 16967 मतों से पराजित किया है. चौधरी ने रायपुर के कलेक्टर पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया था.
निर्वाचन आयोग के अनुसार पाटन सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल आगे चल रहे हैं.वहीं मंत्री अमर अग्रवाल :बिलासपुर सीट:, राजेश मूणत :रायपुर नगर पश्चिम सीट: और विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल :कसडोल सीट: पीछे चल रहे हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री रमन सिंह :राजनांदगांव सीट और बीजेपी अध्यक्ष धरमलाल कौशिक बिल्हा सीट: आगे चल रहे हैं. अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बसपा गठबंधन से कोटा सीट में अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी आगे चल रही है.
अधिकारियों ने बताया कि सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई. मतगणना के लिए 5184 गणनाकर्मी और 1500 माईक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं.
छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान कराया गया था, जिसमें राज्य के 76.60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. राज्य के 90 विधानसभा सीटों में से 29 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए तथा 10 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.छत्तीसगढ़ में भाजपा की बड़ी हार को देखते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.