Karnataka By-Polls: कर्नाटक में दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को सिन्डगी सीट पर जीत दर्ज कर ली, जबकि हानगल सीट पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया. भारत निर्वाचन आयोग ने नतीजों की घोषणा कर दी है. दोनों विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे. सिन्डगी में बीजेपी के रमेश भूसानुर ने कांग्रेस के अशोक मानागुली को हराया.
सिन्डगी से बीजेपी और हानगल से कांग्रेस को जीत
निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित नतीजों के अनुसार सिन्डगी में बीजेपी के रमेश भूसानुर ने 31,185 मतों के अंतर से जीत दर्ज. उन्हें 93,865 मत मिले, जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अशोक मानागुली को 62,680 मत मिले. वहीं हानगल में कांग्रेस के श्रीनिवास माने 7,373 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. कांग्रेस के श्रीनिवास माने ने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के शिवराज सज्जनार को हराया दिया
जनता दल (सेक्यूलर) तीसरे स्थान पर
जनता दल (सेक्यूलर) की सिन्डगी से उम्मीदवार नाजिया शकील अहमद अंगाड़ी और हानगल से नियाज शेख क्रमश: 4,353 और 870 मत हासिल करते हुए तीसरे स्थान पर हैं. सिन्डगी विधानसभा सीट पर करीब 69.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था जबकि हानगल सीट पर 83.76 प्रतिशत मतदान हुआ था. दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. सिन्डगी से JD(S) विधायक एम सी मानागुली और हानगल से बीजेपी के सी एम उदासी के निधन के कारण, इन सीटों पर उपचुनाव कराने की जरुरत पड़ी.
यह भी पढ़ें