भोपाल: मध्य प्रदेश उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा और शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हालिस की है. मुंगावली सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार बृजेन्द्र सिंह यादव ने जहां 2,124 वोट से जीत दर्ज की तो वहीं कोलारस सीट पर महेन्द्र सिंह यादव ने 8000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.


कांग्रेस उम्मीदवार बृजेन्द्र सिंह यादव को कुल 70,808 वोट मिले जबकि बीजेपी उम्मीदवार बाई साहब यादव को 68,684 वोट मिले. हालांकि पिछली बार के मुकाबले जीत का अंतर बेहद कम है. साल 2013 में मुंगावली सीट पर कांग्रेस 20,765 सीटों के अंतर से जीती थी. इसी तरह कोलारस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार महेन्द्र सिंह यादव को कुल 82,523 वोट मिले, जबकि बीजेपी के देवेन्द्र जैन ने कुल 74,437 वोट हासिल किए.


2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट को 24,953 मतों के बड़े अंतर से जीता था. मुंगावली में कांग्रेस के विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा और कोलारस में कांग्रेस के विधायक राम सिंह यादव के निधन के कारण उपचुनाव कराए गए.


इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "क्षेत्र की जनता को धन्यवाद अर्पित करना चाहूंगा. कार्यकर्ताओं को धन्यवाद जिन्होंने मेहनत की. यह धनबल, मंत्रिबल, बाहुबल के ऊपर जनबल की जीत है. यह बीजेपी के लिए संकेत है अगर विकास नहीं करेंगे तो जनता साथ नहीं देगी. प्रदेश की जनता भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है."


जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने तिलक लगाकर सिंधिया का स्वागत किया. उपचुनाव के परिणाम को बड़ी ही संजीदगी से देखा जा रहा है, क्योंकि इस साल के आखिर में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं.


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी कांग्रेस को बधाई


 


हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मुंगावली और कोलारस विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में विजयी कांग्रेस प्रत्याशियों को बधाई. लोकतंत्र में जनता जनार्दन है. मैं जनता के फैसले को स्वीकार करता हूं. दोनों क्षेत्रों और राज्य के विकास के लिए मेरा समर्पण और परिश्रम सतत जारी रहेगा."


वहीं मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने कहा, "विधानसभा चुनाव में 200 सीटों जीतने का दावा करने वाली बीजेपी उपचुनाव में दो सीटें भी नहीं जीत पाई. इस उपचुनाव को जीतने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पूरे मंत्रिमंडल ने ताकत झोंक दी और सत्ता का दुरूपयोग किया, लेकिन परिणामों से पता चलता है कि मुख्यमंत्री शिवराज जनता का विश्वास खो चुके हैं, बेहतर होगा कि वे इन नतीजों के बाद अपना पद छोड़ दें.’’


प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा, ‘‘यह दोनों सीटें कांग्रेस की हैं, लेकिन दोनों सीटों पर भाजपा को मिले वोटों के प्रतिशत में इजाफा हुआ है. मुंगावली में कांग्रेस की जीत का अंतर घटकर इस दफा 2000 वोटों पर आ गया है. इस वर्ष के अंत में होने वाले चुनाव में यह दोनों सीटें भी जीतकर बीजेपी फिर से लगातार चौथी बार प्रदेश में सरकार बनाएगी.’’