कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक जल्द, राहुल गांधी को अध्यक्ष पद के लिए मनाने की कोशिश जारी
चुनाव समिति के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने चुनाव कराने की तैयारियां कर ली हैं और सभी वोट करने वाले इलेक्टेड मेम्बरों के आई कार्ड भी बन कर तैयार हो चुके हैं.
नई दिल्ली: राहुल गांधी की जल्द फिर बतौर अध्यक्ष ताजपोशी हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक इसी बाबत अगले कुछ ही दिनों में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जा सकती है और इस बीच राहुल गांधी को एक बार फिर से मनाने की कोशिशें तेज़ हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस के करीब 2000 इलेक्टेड मेम्बर वोट करेंगे. इस बार 2022 तक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव होगा.
सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी और पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं ने राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनने के लिए मनाने की कोशिशें तेज़ कर दी हैं और उन्हें आश्वासन दिया गया है कि इस बार उनके फैसलों पर कोई लॉबी हावी नहीं हुआ करेगी. हालांकि अभी तक राहुल गांधी ने हामी नहीं भरी है, मगर सूत्रों के मुताबिक इस बात की संभावना प्रबल है कि राहुल गांधी मान जाएं और दोबारा पार्टी के अध्यक्ष बनें.
चुनाव समिति के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने चुनाव कराने की तैयारियां कर ली हैं और सभी वोट करने वाले इलेक्टेड मेम्बरों के आई कार्ड भी बन कर तैयार हो चुके हैं. देखना दिलचस्प होगा कि अगर राहुल गांधी राज़ी हो जाते हैं, तो चुनाव कराए भी जाते हैं या फिर कांग्रेस कार्यसमिति में राहुल गांधी के नाम पर सहमति बना ली जाती है और नए अध्यक्ष के नाम पर AICC सेशन में मुहर लगा दी जाती है.
ये भी पढ़ें: सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक का साझा बयान, देश-दुनिया में वैक्सीन के प्रभावी वितरण पर प्रतिबद्धता जताई चुनाव से पहले ममता को झटका, बंगाल के एक और मंत्री ने दिया इस्तीफा