Delhi Police Crime: होटल ताज और ऋषभ पंत से ठगे करोड़ों, खुद को बताता था पूर्व क्रिकेटर
Delhi Crime: मृणांक सिंह ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से भी लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी. इसके अलावा वह खुद को आईपीएस अफसर बता कर लोगों से ठगी करता था
Delhi Police Crime: दिल्ली पुलिस ने मृणांक सिंह नाम के एक ठग को गिरफ्तार किया है जो खुद को पूर्व क्रिकेटर और आईपीएस बताता है. दिल्ली पुलिस ने उसको ताज पैलेस सहित कई लक्जरी होटलों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया वहां से उसने कथित तौर पर 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी.
यही नहीं मृणांक सिंह ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से भी धोखाधड़ी करते हुए उनसे लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी. इसके अलावा उससे कई मॉडल्स, कई होटलों, और कई लोगों से पैसे ठगने का आरोप लगा है लेकिन वह अभी तक वह लगातार कानून को चकमा दे रहा था.
क्या बोली दिल्ली पुलिस?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी मृणांक सिंह हरियाणा अंडर-19 टीम के लिए खेलता था और उसने ये दावा किया कि उसने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेला था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृणांक सिंह खुद को कर्नाटक का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार बताकर लक्जरी होटलों में धोखाधड़ी करता था.
ताज में रुककर बोला- स्पांसर करेगा पेमेंट
जुलाई 2022 में ताज पैलेस ने दिल्ली चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत में बताया कि मृणांक सिंह पिछले साल जुलाई में एक हफ्ते के लिए होटल में रुका था और 5,53,362 रुपये का अपना बिल चुकाए बिना चला गया था. जब बिल का भुगतान करने के लिए कहा गया, तो मृणांक ने कहा कि एडिडास उसके रुकने को स्पांसर कर रहा है ये पेमेंट तो वही करेगा.
होटल ने जब मृणांक सिंह के मैनेजर से संपर्क किया तो उसने कहा वह जल्द ही पेमेंट जमा करा देंगे लेकिन वह लगातार झूठे वादा करता रहा. इसके साथ ही वह कभी कहता रहा कि वह अपने ड्राइवर के हाथों पैसा भेज रहा है तो कभी इस माध्यम से भेज रहा है लेकिन उसने कभी भी पैसा नहीं भेजा.
ये भी पढ़ें: