Conman Sukesh Chandrashekar: मशहूर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ की है. इसके साथ ही उसने 7 हजार 640 करोड़ की विदेशी आय घोषित की है और टैक्स चुकाने की इच्छा जाहिर की है. इसके लिए उसने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक चिट्ठी लिखी है.
सुकेश ने चिट्ठी में निर्मला सीतारमण को सूचना दी है कि उसकी विदेशों में कंपनियां है और एलएस होल्डिंग्स इंटरनेशनल और स्पीड गेमिंग कॉर्पोरेशन ऑपरेट कर रही हैं, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी में काम करती हैं. उसने ये भी बताया कि उसका बिजनेस अमेरिका, स्पेन, यूके, दुबई और हांगकांग में भी फैला है. सुकेश ने कहा कि वो भारत में पेंडिंग सभी टैक्स भरना चाहता है.
सुकेश चंद्रशेखर ने की पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना
सुकेश चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व में वह अपनी विदेशी आय पर टैक्स चुकाकर और उसे देश में निवेश करके भारत के विकास में योगदान देना चाहता है.
सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा, "आज से एक गौरवान्वित भारतीय होने के नाते हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के महान नेतृत्व में मैं इस महान राष्ट्र के विश्व स्तरीय विकास में अपना योगदान देना चाहता हूं. मैं अपनी इच्छा से अपनी विदेशी आय पर भारतीय टैक्स का भुगतान करूंगा और अपनी विदेशी आय को भारत में निवेश करूंगा. इसके लिए मैं 2024 के लिए 7,640 करोड़ रुपये की अपनी वैध विदेशी आय की घोषणा कर रहा हूं और तत्काल आधार पर इंडियन टैक्स कानूनों के मुताबिक उचित टैक्स का भुगतान करना चाहता हूं."
‘अभी मुझे दोषी नहीं ठहराया गया है’
सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा कि वह विचाराधीन कैदी है और उसे दोषी नहीं ठहराया गया है. उसने कहा कि विदेश से हुई कमाई सहित उसकी आय वैध है और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उसकी भारतीय आय पर कार्यवाही शुरू कर दी है.
उसने लिखा, “मैं भारत में वित्तीय प्रकृति के कई मामलों का सामना कर रहा हूं और न्यायिक हिरासत में हूं. यह बताना जरूरी है कि मैं विचाराधीन कैदी हूं और किसी भी मामले में मुझे दोषी नहीं ठहराया गया है. इसलिए यह कहना गलत होगा कि मेरी कोई भी आय अवैध है. यह भी बताना जरूरी है कि वित्त विभाग ने मेरी भारतीय आय पर टैक्स वसूली की कार्यवाही शुरू की है, जो साबित करती है कि मेरी कमाई वैध है.”
ये भी पढ़ें: Money Laundering Case: '26 लग्जरी गाड़ियां ED को सौंपें', कोर्ट ने ठग सुकेश चंद्रशेखर को दिया आदेश