नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी का सबसे पॉश इलाका कनॉट प्लेस (सीपी) के इनर सर्किल में रविवार और सोमवार (जून 30 और 1 जुलाई) को गाड़ियों की एंट्री बैन रहेगी. शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक इस इलाके में गाड़ियों के आने-जाने पर रोक रहेगी. एनडीएमसी सीपी के इनर सर्किल को नो व्हीकल जोन बनाना चाहती है. एनडीएमसी के इस फैसले को लेकर व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिए हैं.
एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि चेयरमैन नरेश कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ सोमवार को कनॉट प्लेस का दौरा किया. वह दौरा करके खुद देखना चाहते थे कि अगर सीपी के इनर सर्किल को हमेशा के लिए नो ट्रैफिक जोन बनाया जाए तो क्या असर होगा.
सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि पहले यह योजना थी कि इनर सर्किल में गाड़ियों को पूरी तरह से बैन कर दिया जाए. लेकिन, अब ऐसी खबरें आ रही है कि एनडीएमसी के इस योजना में बदलाव हो सकता है. इस योजना को लागू करने में एनडीएमसी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का भी सहारा लेगी. अगर यह ट्रायल सफल रहा तो सीपी को पूरी तरह से ट्रैफिक मुक्त कर दिया जाएगा.
बता दें कि करीब तीन साल पहले भी एनडीएमसी ने इस तरह के योजना को लागू करने के बारे में बात कही थी लेकिन व्यापारियों के भारी विरोध के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका था.
भरोसे का कत्लः दोस्त की पत्नी से शादी करने के लिए कर दी दोस्त की हत्या
बंगाल: सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध में BJP कार्यकर्ताओं ने भी सड़क पर पढ़ी हनुमान चालीसा