कोरोना वायरस: देश में लगातार 13वें दिन एक्टिव केस 10 लाख से कम, मृत्यु दर घटकर 1.55 प्रतिशत हुई
पिछले 24 घंटे में 82,260 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 75,829 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार 13वें दिन 10 लाख से कम रही. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि बीते 10 दिनों में संक्रमण का पता लगाने के लिए प्रतिदिन औसतन 11.5 लाख से ज्यादा परीक्षण किए गए. मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए देश में 7.89 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है. मंत्रालय के मुताबिक संक्रमित होने की दर में भी काफी कमी आई है.
मंत्रालय ने बताया, " संक्रमित होने की दर में काफी गिरावट आई है. कोरोना वायरस के संक्रमण को सीमित करने में जांच ने काफी प्रभावी उपाय के तौर पर काम किया है." उसने बताया कि आज की तरीख तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 9,37,625 है जो शनिवार की तुलना में 7,371 कम है. भारत ने बृहस्पतिवार को 10,97,947, शुक्रवार को 11,32,675 और शनिवार को 11,42,131 नमूनों की जांच की .
मंत्रालय ने बताया कि भारत की जांच करने की क्षमता को काफी बढ़ाया गया है. रोजाना 15 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा सकती है. अधिक नमूनों की जांच करने से संक्रमितों की जल्दी पहचान हो सकी, उन्हें जल्द पृथक-वास में भेजा गया और प्रभावी उपचार दिया गया. इससे मृत्यु दर में कमी आई जो घटकर 1.55 प्रतिशत हो गयी है.
भारत में पिछले 24 घंटे में 82,260 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 75,829 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. हाल के दिनों में ठीक होने वालों की संख्या संक्रमित होने वालों से अधिक रही है. भारत में संक्रमण से उबरने वालों की संख्या रविवार को 55,09,966 पहुंच गई. अब संक्रमण से ठीक होने की दर 84.13 प्रतिशत है.
मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से ठीक होने वाले नए मरीजों में से 75.44 प्रतिशत दस राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. महाराष्ट्र में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. साथ ही संक्रमण से ठीक होने वाले नए मरीजों में से सबसे ज्यादा लोग महाराष्ट्र के ही हैं. इसके बाद कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के लोग हैं.
मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण का इलाज करा रहे 77.11 प्रतिशत मरीज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है. कोरोना वायरस संक्रमण के 78 फीसदी नए मामले 10 राज्यों से हैं. महाराष्ट्र में 14000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कर्नाटक में 9886 और केरल में 7834 मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में मृतकों की संख्या एक हजार से कम (940) रही.
मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों में से 80.53 प्रतिशत 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. शनिवार को दर्ज की गई मौतों से से 29 प्रतिशत महाराष्ट्र से थी जहां 278 मरीजों की मौत हो गयी. इसके बाद कर्नाटक में 100 संक्रमितों की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें Hathras Rape Case: जनता है उत्तर प्रदेश पुलिस और योगी आदित्यनाथ सरकार से गुस्सा |ABP Uncut Hathras Case: Shaheen Bagh की Bilkis Dadi ने दोषियों के लिए की फांसी की मांग