Exclusive: नीतीश ने बीजेपी के साथ जाकर सुसाइड कर लिया है: लालू यादव
लालू यादव ने कहा, ''नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ जाकर आत्महत्या कर ली है. नीतीश कुमार बिना सत्ता के नहीं रह सकते. हमने नीतीश कुमार का तिलक भी किया. नीतीश ने विकास का कोई काम नहीं किया.''
नई दिल्ली: बिहार में महागठबंधन टूटने और नीतीश कुमार के साथ एनडीए के साथ सरकार बनाने के बाद लालू यादव ने नीतीश पर जमकर हमला बोला है. एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में लालू यादव ने कहा कि नीतीश ने बीजेपी के साथ जाकर आत्महत्या कर ली है.
नीतीश-बीजेपी में 6 महीने से सांठगांठ थी लालू यादव ने कहा, ''हमको कौन बाहर कर सकता है, जिनको बाहर जाना था वो चले गए. नातीश की पिछले 6 महीने से बीजेपी के साथ सांठगांठ थी. हमने फांसीवादी ताकतों को हराने के लिए सेकुलर ताकतों को मजबूत करके गठबंधन बनाया था. नीतीश कुमार की नीयत ठीक नहीं है, बिहार की जनता ने बीजेपी के खिलाफ बहुमत दिया था. बीजेपी से तलाक के बाद नीतीश हमारे पास आए थे.''
बीजेपी के साथ जाकर आत्महत्या कर ली लालू यादव ने कहा, ''नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ जाकर आत्महत्या कर ली है. नीतीश कुमार बिना सत्ता के नहीं रह सकते. हमने नीतीश कुमार का तिलक भी किया. नीतीश ने विकास का कोई काम नहीं किया.''
बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है लालू यादव ने कहा, ''शराबबंदी का फैसला ढोंग था. आज बिहार में घर घर शराब की होम डिलीवरी हो रही है. नेपाल से, झारखंड से, उत्तर प्रदेश से चारों तरफ से बिहार में दारू आ रही है. हमने नीतीश से बोला था कि अचानक फैसला लागू करने से ऑपरेशन दिक्कत होगी. 5000 करोड़ के राजस्व का भी नुकसान हुआ है.''
नरेंद्र मोदी और बीजेपी बिहार से भय है लालू यादव ने कहा, "नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस को बिहार से बहुत भय है. ये लोग बिहार को कब्जा करना चाहते हैं. इसलिए गाय और तरह तरह के नाटक बना करके बिहार की जनता को कब्जा करवाना चाहते हैं. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार फेल हो गयी है.''
नीतीश कुमार धूर्तई की राजनीति करते हैं लालू यादव ने कहा, ''नीतीश कुमार बोलते नहीं है लेकिन हमेशा धूर्तई की राजनीति करते हैं. नीतीश ने कहा था कि संघ मुक्त भारत बनाना है. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का भी उम्मीदवार बताया गया. हमें इससे कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन नीतीश नोटबंदी, जीएसटी और फिर राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के साथ खड़े हो गए."
नीतीश ने मोदी के साथ मिलकर केस करवाया लालू यादव ने कहा, ''तेजस्वी यादव का क्या कसूर है जो उसका इस्तीफा दिलवा देते. नीतीश ने कह भी कहा था कि हमने कभी तेजस्वी का इस्तीफा नहीं मांगा. नीतीश सीबीआई की जांच में दखल दे रहे थे. नीतीश ने मोदी के साथ लंच में मिलकर केस करवाया है. सीबीआई के पास जाकर जवाब देंगे या नीतीश के पास जाकर सफाई देंगे."
नीतीश कुमार के ऊपर हत्या का मामला लालू यादव ने कहा, ''नीतीश कुमार पर 1991 पर हत्या का मुकदमा है. नीतीश कुमार कानून के राज की बात करते थे लेकिन खुद के ऊपर हत्या का मुकदमा है. कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है. नीतीश कोर्ट से नहीं बच पाएंगे.''
आगे क्या करेंगे लालू प्रसाद यादव लालू यादव ने कहा, ''27 अगस्त को हमने देश बचाओ, भाजपा भगाई रैली बुलाई. मायावती, ममता बनर्जी, शरद पवार, अखिलेस यादव और देवगौड़ा जी सभी नेताओं तो बुलाया है. देश आज तानाशाही की ओर जा रहा है, हमारी ड्यूटी है कि इससे देश को बचाया जाए.''