ब्रिटेन से दिल्ली पहुंची 3 ऑक्सीजन जनरेटर और 1000 वेंटिलेटर की पहली खेप, दुनियाभर से मिल रहा सहयोग
कोरोना संकट की इस घड़ी में तमाम देशों से भारत को सहयोग मिल रहा है. यूके, अमेरिका, ब्राजील, रूस, थाइलैंड सहित कई देशों ने भारत की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना से जंग जीतने के लिए दुनियाभर के तमाम देश भारत की मदद कर रहे हैं. दूसरे देश लगातार भारत को मेडिकल उपकरण मुहैया करा रहे हैं. आज ब्रिटेन से तीन ऑक्सीजन जनरेटर और 1000 वेंटिलेटर की एक खेप भारत आई है. हर जनरेटर एक मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकता है, जो एक समय में 50 लोगों का इलाज करने के लिए पर्याप्त है. इससे पहले भी यूके की तरफ से काफी संख्या में मेडिकल उपकरण भेज जा चुके हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने कहा, "हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे ले जा रहे हैं. 3 ऑक्सीजन जनरेटर और 1000 वेंटिलेटर की खेप ब्रिटेन से आ गई है. हमारे करीबी दोस्त से ये योगदान अहम है."
🇮🇳🇬🇧
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) May 9, 2021
Taking forward our Comprehensive Strategic Partnership. Consignment of 3 O2 generators & 1,000 ventilators arrives from UK. Each generator has capacity to produce 500 litres of O2/min, enough to treat 50 people at a time. Deeply value the contribution from our close friend🇬🇧 pic.twitter.com/FmOCJYUUKz
दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान
महामारी से मुकाबले में भारत की मदद के ताजा प्रयास के तहत शुक्रवार को उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट से दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान ने उड़ान भरी थी. ब्रिटिश सरकार ने कहा था कि एयरपोर्ट के कर्मियों ने रातभर कड़ी मेहनत करते हुए विशालकाय एंटोनाव 124 विमान में जीवन रक्षक दवाएं लादी. एफसीडीओ ने इस आपूर्ति के लिए कोष प्रदान किया है.
विमान में जरूरी उपकरणों को लादे जाने के दौरान उत्तरी आयरलैंड के स्वास्थ्य मंत्री रोबिन स्वान बेलफास्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौजूद रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम हरसंभव मदद और समर्थन प्रदान करे.
ये भी पढ़ें-