नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आईएसआईएस ख़ुरासान प्रोविंस के आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम खान को गिरफ्तार किया है. एक इन्फॉर्मेशन के बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर धौला कुआं के पास रिज रोड पर इस आतंकी को रोका और फिर एनकाउंटर के बाद इसे धर दबोचा. मोटरसाइकिल सवार इस आतंकी के पास से पुलिस ने दो प्रेशर कूकर, 2 आईईडी और वेपन्स बरामद किए है.

स्पेशल सेल के मुताबिक आईएसआईएस के आतंकी का मकसद राजधानी दिल्ली में किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में लोन वुल्फ अटैक करना था.  दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इसके पास से जो दो कुकर बम बरामद किए हैं वह पूरी तरह तैयार बम थे.

सूत्रों के मुताबिक इन आईईडी में करीब 15 किलो विस्फोटक भरा हुआ था. इस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद एनएसजी ने मौके पर पहुंचकर इन विस्फोटकों को निष्क्रिय किया. विस्फोटक इतने शक्तिशाली थे कि इन्हें जमीन के अंदर दबाकर निष्क्रिय करने के बाद करीब 3 फीट गहरा और 3 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया.

स्पेशल सेल के मुताबिक मुस्तकीम ने 2015 में आईएसआईएस ज्वाइन किया था और यह उत्तर प्रदेश के बलरामपुर इलाके का रहने वाला है और यह अफगानिस्तान में बैठे हुए आईएसआईएस के हैंडलर्स  के संपर्क में था.

पुलिस के मुताबिक युसूफ अली हिंदी इसका पहला हैंडलर था जो सीरिया में मारा गया था जिसके बाद यह अफगानिस्तान में बैठे अबू हुजैफा के संपर्क में था. अबू हुजैफा भी ड्रोन हमले में मारा जा चुका है.

पुलिस के मुताबिक मुस्तकीम ने इस आईईडी ब्लास्ट का अपने गांव बलराम पुर के एक कब्रिस्तान के पास ट्रायल भी किया था. ट्रायल कामयाब होने के बाद इसका मकसद 15 अगस्त के समय दिल्ली में हमला करना था लेकिन दिल्ली में सिक्योरिटी बेहद टाइट होने के चलते ये दिल्ली नही आ पाया और अब  भीड़भाड़ वाले इलाके में लोन वुल्फ अटैक करना चाहता था.

पुलिस की माने तो अगर ये लोन वुल्फ हमले में कामयाब हो जाता तो इसका अगला टास्क फिदायिन हमला करने का था जिसके लिए इसने एक्सप्लोसिव बेल्ट भी तैयार कर ली थी.

सूत्रों का कहना है कि ये मॉड्यूल अयोध्या के राम मंदिर को भी अपना निशाना बनाना चाहता था. पुलिस अब इसके साथी आतंकियों की तलाश कर रही है जो इसे हिंदुस्तान में रहकर लॉजिस्टिक प्रोवाइड करा रहे थे.

यह भी पढ़ें:

दिल्ली: दोबारा जिम खोलने की मांग को लेकर LG ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया