नई दिल्ली:  देश की राजधानी दिल्ली और पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा हैं वहीं कुछ लोग नियमों को ताक पर रख रहे हैं. मामला राजधानी दिल्ली के सिविल लाइन इलाके का है. जहां तीन लड़कों ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की सिर्फ इस बात पर पिटाई कर दी कि कांस्टेबल ने उन्हें थूकने से रोका और मास्क लगाने की लिए कहा था.


दरअसल 1 जुलाई की शाम को करीब 7 बजे कांस्टेबल पूरण मल सिविल लाइन इलाके में ड्यूटी पर थे. कांस्टेबल पूरण मल ने देखा कि वहीं कुछ लड़के खड़े हैं और इन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ है इतना ही नहीं वे लड़के सड़क पर थूक भी रहे थे. कांस्टेबल पूरण मल ने जब इन लड़कों को समझाने की कोशिश की तो ये कांस्टेबल से ही झगड़ा करने लगे पहले कुछ देर तक इन्होंने कांस्टेबल पूरण मल से बहस की और उसके बाद लड़कों ने पूरण मल को जम कर पीटा.


किसी तरह लड़कों से अपनी जान बचा कर कांस्टेबल पूरण मल ने कंट्रोल रूम में फ़ोन किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों की पहचान जितेंद्र, अभिषेक और कुलदीप के रूप में हुई है. जब पुलिस ने इन तीनों का मेडिकल टेस्ट करवाया तब पुलिस को पता चला कि ये लड़के शराब के नशे में चूर थे.


यह भी पढ़ें:


देश ने गलवान घाटी में 20 सैनिकों को खोया तो चीन में यह संख्या दोगुनी है- रविशंकर प्रसाद