(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu Kashmir: अनंतनाग में पुलिसकर्मी को दहशतगर्दों ने मारी गोली, हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी
Head Constable Shot Dead By Gunmen: अनंतनाग के हसनपोरा बिजबेहरा इलाके में उग्रवादियों ने पुलिस हेड कांस्टेबल अली मुहम्मद मागरी पर गोलीबारी की, जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
Jammu Kashmir News: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पुलिसकर्मी की कुछ दहशतगर्दों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. अनंतनाग के हसनपोरा बिजबेहरा इलाके में उग्रवादियों ने पुलिस हेड कांस्टेबल अली मुहम्मद मागरी पर गोलीबारी की, जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने हसनपोरा में एक कांस्टेबल को गोली मार दी थी. गोलीबारी में उनके सिर में गंभीर चोटें आई थीं. कांस्टेबल की पहचान अली मोहम्मद गनी के रूप में हुई है. उनके पिता का नाम गुलाम कादिर गनी है. वो हसनपोरा बिजबेबरा के रहने वाले थे. इसके साथ ही उनकी पोस्टिंग कुलगाम जिले में थी. अधिकारी के मुताबिक हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
गणतंत्र दिवस (Republic Day) से एक दिन पहले आतंकियों ने जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) को दहलाने की कोशिश की थी. आतंकियों (Jammu kashmir) की ओर से हरि सिंह हाई स्ट्रीट क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड (Grenade) फेंका गया था. अधिकारियों ने बताया कि इस ग्रेनेड हमले में चार लोग घायल हुए थे. उन्होंने बताया कि दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों के एक दल पर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क किनारे फट गया.
घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाशी शुरू किया गया था. जवानों की कोशिश है कि जल्द से जल्द आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया जाए. हालांकि, इस संबंध में यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि कितने आतंकियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- UP Election: अमित शाह बोले- अखिलेश और जयंत साथ-साथ दिख रहे हैं, अगर गलती से भी इनकी सरकार बन गई तो...
ये भी पढ़ें- Weather Updates: दिल्ली से लेकर बिहार और जम्मू तक फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 फरवरी से बारिश और बर्फबारी की संभावना