Constable Recruitment Paper Leak Case: फरवरी महीने में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में लिखित परीक्षा कराने वाली एजुटेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक से ईडी ने पूछताछ की है. संचालक विनीत आर्या से परिवर्तन निदेशालय ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की हालांकि इस पूछताछ के दौरान विनीत कई सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. वहीं उन्होंने कंपनी की ओर से लापरवाही बरते जाने के आरोप को भी सिरे से नकार दिया.
सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में ED ने पहले ही केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इस मामले में अलग-अलग आरोपियों से पूछताछ करने के बाद एजुटेस्ट सॉल्यूशंस के संचालक विनीत आर्या को नोटिस देकर तलब किया गया. पूछताछ के दौरान जब विनीत से पेपर लीक होने की वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और इधर-उधर की बातें करते रहे.
अहमदाबाद में सुरक्षा चूक पर विनीत आर्या का बयान
इस दौरान विनीत से अहमदाबाद के वेयरहाउस में पेपर बॉक्स की सुरक्षा की चूक के बारे में भी सवाल पूछा गया. इस पर विनीत ने सारी जिम्मेदारी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पर डाल दी. जानकारों के अनुसार, ED अब विनीत आर्या से दोबारा पूछताछ करने की योजना बना रहा है. अनुमान है कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में उन्हें फिर से बुलाया जा सकता है.
इस बार ED अधिकारियों ने यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से टेंडर के दस्तावेज हासिल करने की योजना बनाई है ताकि टेंडर में दी गई शर्तों पर सवाल उठाए जा सकें और मामले की तह तक पहुंचा जा सके. इस कदम से सुरक्षा चूक के कारणों को स्पष्ट करने और मामले में जिम्मेदार पक्षों की पहचान करने में मदद मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: मुगलई, साउथ इंडियन या चाइनीज, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को क्या पसंद था, परिवार को कहां ले जाते थे खिलाने