Constitution Day: देश आज संविधान दिवस (Constitution Day) मना रहा है. आज ही के दिन सन 1949 में संविधान को अपनाया गया था और राष्ट्र को समर्पित किया गया था. वहीं, 26 जनवरी 1950 में इसे लागू किया गया था. आज संविधान दिवस के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) को श्रद्धांजलि अर्पित कर केंद्र सरकार पर हमला बोलते दिखेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक समारोह में शामिल होंगे. 


दरअसल, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में है जिसमें राहुल गांधी को उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का भी साथ मिला हुआ है. आज संविधान के दिवस पर कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरते दिखेगी जिसके लिए पार्टी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली को चुना है. भारत जोड़ो यात्रा आज मूह में होगी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आज वहां पहुंचेंगे. इस मौके पर अंबेडकर की स्थली पर राहुल गांधी श्रद्धांजलि अर्पित कर जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते दिखेंगे. राहुल गांधी के पहुंचने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. 




ई-कोर्ट परियोजना की शुरूआत करेंगे पीएम मोदी


वहीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह में शामिल होंगे. इस मौके पर पीएम मोदी ई-कोर्ट (E-Court) परियोजना की शुरुआत करेंगे जिसके तहत जस्टिस क्लॉक (Justice Clock), जस्टिस मोबाइल एप 2.0, डिजिटल कोर्ट समेत एस3डब्ल्यूएएएस वेबसाइट शुरू करेंगे. 


यह भी पढ़ें.


India China: 'चीन के मुद्दे पर अडिग हैं', पीएम मोदी की शी जिनपिंग से हुई मुलाकात की आलोचना पर बोले एस जयशंकर