(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Assembly Election 2022: खालिस्तानी आकाओं के कहने पर करते थे कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, पंजाब चुनाव में माहौल बिगाड़ने के प्लान का ऐसे हुआ पर्दाफाश
Punjab Assembly Election: पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले सोनीपत पुलिस ने आतंकवादी संगठनों से जुड़े 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आतंकवादी संगठनों के कहने पर चुनावी माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे थे.
Punjab Assembly Election: देश के 5 राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और देश के पाकिस्तान से सटे राज्य पंजाब में कल आगामी चुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही है, उससे पहले पंजाब पुलिस की एक टिप पर सोनीपत पुलिस ने आतंकवादी संगठनों से जुड़े सोनीपत के गांव जुआ के रहने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है और तीनों से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. ये तीनों आतंकवादी संगठनों के आकाओं के कहने पर पंजाब में चुनावी माहौल बिगाड़ने का काम करता था, तीनों गिरफ्तार युवक सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान, जतिन उर्फ राजेश है, तीनों ने 8 दिसंबर को पंजाब के रोपड़ में अवतार सिंह नाम के एक शख्स की हत्या की थी, और इनको मोहाली में भी एक हत्या करनी थी, आपको बता दें कि यह तीनों युवक सोशल मीडिया के जरिए ही आतंकवादी संगठनों के संपर्क में आए थे.
सोनीपत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, सोनीपत पुलिस ने गांव जुआ के रहने वाले सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवन व जतिन उर्फ राजेश को गिरफ्तार किया है, तीनों युवक सोशल मीडिया के जरिए आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स व इंटरनेशनल सिक्ख फ़ोर्स से जुड़े हैं, तीनों को कनाडा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से जुड़े आतंकवादी संगठनों से पंजाब में हो रहे चुनाव में माहौल बिगाड़ने के लिए कई हत्याओं का कॉन्ट्रैक्ट मिला था और इसी कड़ी में तीनों ने पंजाब के रोपड़ में 8 दिसंबर को अवतार सिंह नाम के एक शख्स की हत्या भी की थी और अब मोहाली में इन तीनों को एक हत्या को अंजाम देना था लेकिन उससे पहले पंजाब पुलिस की एक गुप्त सूचना पर सोनीपत पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
सोनीपत पुलिस के अनुसार तीनों ने पुलिस पूछताछ में कबूला कि यह तीनों सोशल मीडिया के जरिए पहले तो आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स व इंटरनेशनल सिख फॉर जस्टिस से जुड़े थे, और इन तीनों के खाते में आतंकवादी संगठनों ने 5 से 7 लाख रुपये भिजवाए, और पंजाब के रोपड़ व मोहाली में तीनों को हथियारों की सप्लाई सोशल मीडिया के जरिए ही हुई थी, आपको बता दें कि अब सोनीपत में पंजाब पुलिस के अलावा कई अन्य खुफिया एजेंसी इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं, सागर सुनील और जतिन के चार आतंकी संगठन गुरजंट सिंह, अर्शदीप सिंह, लखबीर सिंह रोडे और हरदीप सिंह नजीर के संपर्क में थे, यह तीनों युवक सोशल मीडिया के जरिए ही पंजाब में चुनावी माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे थे और उन्होंने 8 दिसंबर को पंजाब के रोपड़ में अवतार सिंह नाम के एक शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या की थी.
अब हम आपको आतंकवादी संगठनों की इन युवकों तक पहुंचाने की पूरी साजिश का खुलासा करने जा रहे हैं, सोनीपत एसपी राहुल शर्मा की मानें तो यह तीनों युवक सोशल मीडिया के जरिए आतंकवादी संगठनों के झांसे में आ गए और सोशल मीडिया के जरिए आतंकवादी संगठनों के आकाओं से बात करते थे और सोशल मीडिया के जरिए ही यह पंजाब से हथियार लेते थे और वहीं पर वारदातों को अंजाम दे देते थे, वहीं इनके बैंक अकाउंट में विदेशों से कई लाख रुपए भी भेजे गए हैं. जिनकी सोनीपत पुलिस और गहनता से जांच कर रही है, सोनीपत पुलिस ने इन पर यूएपीए की धारा 17, 18, 19, 20, 21 आईपीसी की धारा 120 बी व आर्म्स एक्ट के तहत अब मामला दर्ज कर लिया है और तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उनसे गहनता से पूछताछ की जा सकें.
सोनीपत एसपी राहुल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत पुलिस को पंजाब पुलिस की इंटेलिजेस से कुछ इनपुट प्राप्त हुई थी कि सोनीपत के रहने वाले कुछ लोग जिनका अपराधिक रिकॉर्ड भी है, वह आस्ट्रेलिया और कनाडा बेस आतंकवादी संगठनों से जुड़े हैं, यह तीनों आतंकवादी संगठन के आकाओं जो कि गुरजंट सिंह अर्शदीप सिंह लखबीर सिंह रोडे और हरदीप सिंह से जुड़े हैं और यह तीनों पंजाब में चुनावी माहौल बिगाड़ने के लिए कॉन्ट्रैक्ट रीडिंग कर रहे हैं. जिस पर हमारी क्राइम ब्रांच की टीमों ने कार्रवाई करते हुए गांव जुआ के रहने वाले सागर को पहले गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर हमने गांव जुआ के ही रहने वाले सुनील और जतिन को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से एक एके-47, तीन विदेशी पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की है.
इन तीनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर 8 दिसंबर को पंजाब के रोपण में अवतार सिंह नाम के एक शख्स की हत्या की थी, इनको कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से फंडिंग हो रही थी जो कि सोशल मीडिया के तहत यह पूरा काम किया जा रहा था. इनके बैंक खातों की डिटेल खांगली जा रही है. अभी इनके एक अन्य साथी की गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम लगी हुई है उसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सोनीपत पुलिस के अलावा अब पंजाब पुलिस भी इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और इन पर थाना मोहाना में यूएपीए की धारा 17, 18, 19 , 20 व 21 , आईपीसी की धारा 120 बी व आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है इन को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर दिया जाएगा ताकि इन से गहनता से पूछताछ हो सके.
इसे भी पढ़ेंः
UP Election: तीसरे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग कल, दांव पर Akhilesh Yadav की किस्मत
UP Election: पीलीभीत में योगी अखिलेश आमने-सामने, बुलडोजर और विकास के मुद्दों पर गरजे योगी