Prophet Muhammad: 'BJP के नफरती बयानों के लिए भारत को क्यों मांगनी चाहिए माफी'- तेलंगाना के मंत्री का बयान
KT Rama Rao ने सवाल किया है कि क्यों एक राष्ट्र के तौर पर भारत को बीजेपी की कट्टरता के लिए माफी मांगनी चाहिए.
Controversial Remarks Against Prophet Muhammad: बीजेपी (BJP) के प्रवक्ताओं के पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद खाड़ी देशों की प्रतिक्रिया पर तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव (KT Rama Rao) ने केंद्र पर निशाना साधा है. केटी राम राव KTR के नाम से लोकप्रिय हैं, उन्होंने सवाल उठाया है कि क्यों एक देश के तौर पर भारत को बीजेपी (BJP) के कट्टर लोगों की हेट स्पीच के लिए माफी मांगनी चाहिए.
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए केटी रामा राव ने कहा कि उनकी पार्टी को अपने देश में भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए 'लगातार नफरत फैलाने और द्वेषपूर्ण बातें बोलने के लिए.' उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'इसके लिए बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए, एक राष्ट्र के तौर पर भारत को नहीं.'
PM @narendramodi Ji, Why should India as a country apologise to international community for the hate speeches of BJP bigots?
— KTR (@KTRTRS) June 6, 2022
It is BJP that should apologise; not India as a Nation
Your party should first apologise to Indians at home for spewing & spreading hatred day in day out
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने नूपुर शर्मा पर बड़ी कार्रवाई की है. बीजेपी (BJP) ने रविवार को पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है. इसके अलावा नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) को भी पार्टी से निकाला गया है. ये पूरा मामला तब शुरू हुआ था जब 27 मई को नूपुर शर्मा ने एक निजी चैनल के डिबेट में हिस्सा लिया था. इस दौरान ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque Dispute) को लेकर हो रहे विवाद पर चर्चा की जा रही थी.
टीवी डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणी (Objectionable Remarks on Prophet Muhammad) कर दी थी. इस दौरान नूपुर शर्मा ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग हिंदू आस्थाओं का मजाक उड़ा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने इस्लामी मान्यताओं का जिक्र किया और कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी की. इसके बाद ट्विटर पर नूपुर की वीडियो वायरल हो गई और उन पर पैगंबर मुहम्मद का अपमान करने के आरोप लगे.
ये भी पढे़ं-
Kanpur Violence: हयात जफर हाशमी समेत चार आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा