श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के एक बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा है कि आतंकी पुलिसवालों को मारने की बजाय भ्रष्ट नेताओं को निशाना बनाएं.


राज्यपाल ने करगिल में एक कार्यक्रम में कहा, ''ये लड़के जो बंदूक लिए फिजूल में अपने लोगों को मार रहे हैं. पीएसओ, एसडीओ को मारते हैं. क्‍यों मार रहे हैं इनको? उन्‍हें मारो जिन्‍होंने तुम्‍हारा मुल्‍क लूटा है. जिन्‍होंने कश्‍मीर की सारी दौलत लूटी है. इनमें से भी कोई मारा है अभी? बंदूक से कुछ हासिल नहीं होगा. लिट्टे भी कुछ नहीं कर पाया बंदूक के दम पर.''





उनके इस बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''यह शख्स जो एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं, एक संवैधानिक पद पर हैं, आतंकियों से कह रहे हैं कि जो भ्रष्ट नेता हैं उसे मार डालो. ऐसे शख्स को गैरकानूनी हत्याओं और कंगारू अदालतों के बारे में बात करने से पहले पता होना चाहिए कि उनके बारे में दिल्ली में क्या राय है.''