जम्मू: शराब विक्रेताओं और आबकारी विभाग का झगड़ा सार्वजिनक, सप्लाई पर लगी रोक
सूत्रों की माने को आबकारी विभाग ने अपने ग्राउंड स्टाफ को इन विक्रेताओं को शराब न देने के आदेश दिए है. यह सारा मामला 5 जून को उस समय जब आबकारी विभाग इन शराब विक्रेताओं को को नोटिस भेज कर उनके लाइसेंस को नियमो के विरुद्ध बताया था.
जम्मू: जम्मू में शराब विक्रेताओं और आबकारी विभाग और शराब विक्रेताओं के बीच की लड़ाई अब सार्वजिनिक हो गयी है. विभाग ने अदालत से स्टे लाने वाले 19 शराब विक्रेताओं की शराब की सप्लाई रोक दी है.
जम्मू में शराब विक्रेताओं और आबकारी विभाग का का झगड़ा सार्वजिनक हो गया है. आबकारी विभाग ने जम्मू शहर के जिन 19 शराब विक्रेताओं के लाइसेंस को गलत बताते हुए रद्द करने का नोटिस दिया था उन शराब विक्रेताओं ने कोर्ट से इस नोटिस के खिलाफ अदालत से स्टे आर्डर हासिल कर लिया था. लेकिन, अब आबकारी विभाग ने इन सभी विक्रेताओं की शराब की सप्लाई रोक दी है.
सूत्रों की माने को आबकारी विभाग ने अपने ग्राउंड स्टाफ को इन विक्रेताओं को शराब न देने के आदेश दिए है. यह सारा मामला 5 जून को उस समय जब आबकारी विभाग इन शराब विक्रेताओं को को नोटिस भेज कर उनके लाइसेंस को नियमो के विरुद्ध बताया था. शराब विक्रेताओं ने इस नोटिस को अदालत में चनौती दी थी जिसके बाद अब विभाग ने इन दुकानों की सप्लाई रोक दी है.