हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में हिंदू समाज करौली के तत्वाधान में करौली शहर की सड़कों पर निकाली जा रही हिंदू भगवा ध्वज रैली में अचानक से एक समुदाय के लोगों के द्वारा किए गए पथराव के कारण विवाद पैदा हो गया. जिसके चलते पूरा करौली शहर आग की लपटों से जल उठा. वहीं करौली शहर में हालात तनावपूर्ण हो गए. मिली जानकारी के अनुसार नव वर्ष के उपलक्ष में हिंदू समाज के युवा शहर की सड़कों पर भगवा ध्वज रैली निकालते हुए जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. जैसे ही रैली शहर के फूटा कोर्ट और हटवारा रोड की ओर से गुजरी तभी एक समाज के लोगों के द्वारा रैली पर पथराव कर दिया गया, जिसके कारण हालात तनावपूर्ण हो गए और शहर की दुकानों में आग लगा दी. पूरा करौली शहर आग की लपटों से जल उठा.


पथराव में घायल हुए युवाओं को राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायलों को जयपुर रेफर किया है. जानकारी के अनुसार 4 दर्जन लोगों के घायल होने के साथ कोतवाली थानाधिकारी रामेश्वरदयाल मीणा सहित चार पुलिसकर्मी भी पथराव में घायल हुए हैं. वहीं आक्रोशित युवाओं के द्वारा शहर की दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए दो मोटर साइकिल सहित आधा दर्जन से अधिक दुकानों को आग के हवाले कर दिया, जिसके कारण कई दुकाने आग की भेंट चढ़ गईं. अचानक से आग की लपटों से दुकान जलने की की खबर जैसे ही आग की तरह फैली तो चारों तरफ हड़कंप मच गया और लोग डर के कारण अपने घरों में घुस गए.






प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू
भगवा रैली पर पथराव के बाद उपजे विवाद से शहर में तनावपूर्ण हालात होने और आगजनी की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया और जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने घटनास्थल का दौरा करते हुए करौली शहर की सड़कों पर गश्त करने के साथ ही करौली शहर में कर्फ्यू लगा दिया. पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने तनावपूर्ण हालात को देखते हुए कर्फ्यू लगाने के साथ भारी संख्या में पुलिस जाब्ता करौली शहर में तैनात किया है.


यह भी पढ़ें- यूक्रेन संकट के बीच भारत ने दिया शांति प्रयासों में योगदान का प्रस्ताव, रूस ने कहा भारत कोशिश करे तो हमें कोई ऐतराज नहीं


यह भी पढ़ें- MSP कानून पर आगे बढ़ी केंद्र सरकार: कमेटी के लिए किसान मोर्चा से मांगे नाम, जवाब में मोर्चे ने पूछे ये सवाल