Karnataka Congress Leaders Letter: क्या इस राज्य में कांग्रेस बदलने जा रही CM, खबरों के बीच आया पार्टी का बयान
Karnataka Congress: कर्नाटक कांग्रेस में सीएम पद को लेकर जारी विवाद के बीच राज्य के कई नेताओं ने खरगे और राहुल गांधी को पत्र लिखकर मांग की है कि वो हस्तक्षेप करके इस मुद्दे को जल्द शांत कराएं.

पूर्व एमएलसी और पूर्व सांसदों ने कहा, 'राज्य सरकार का प्रशासन भी इस खींचतान के चलते काफी हद तक प्रभावित हो रहा है.' उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से अपील करते हुए कहा वि वे एक सार्वजनिक बयान जारी कर नेताओं को चेतावनी दें कि वे पार्टी और सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले बयानों से बचें.
डिप्टी सीएम के समर्थकों का दबाव
इसी बीच, डिप्टी मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के करीबी माने जाने वाले एमएलसी दिनेश गूली गौड़ा और मंजूनाथ भंडारी ने सोमवार को मंत्रियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है, जो सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी कर रहे हैं. उनका मानना है कि ऐसी बयानबाजी पार्टी और सरकार के लिए हानिकारक है और इससे जनता के बीच कांग्रेस की छवि धूमिल हो रही है.
कांग्रेस के अंदरूनी खींचतान के इस दौर में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव बढ़ रहा है कि वे राज्य के नेताओं को अनुशासित करें और सरकार की छवि को संभालने के लिए ठोस कदम उठाएं. पार्टी की इस अंदरूनी कलह से कर्नाटक में कांग्रेस की साख पर संकट गहरा रहा है और इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल भी प्रभावित हो रहा है. क्या कांग्रेस नेतृत्व इस संकट को सुलझा पाएगा, या यह कलह पार्टी के लिए और बड़ी मुसीबत बनेगी, यह देखना बाकी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

